Prasar Bharati Recruitment 2019: भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय अंतर्गत प्रसार भारती ने कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इसके तहत मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव और मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव जीआर- I पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 6 अगस्त, 2019 तक इन पदों के लिए अप्लाई कर दें. बता दें कि चयनित उम्मीदवारों की पोस्टिंग देश के अलग-अलग स्थानों में की जाएगी.
उम्मीदवारों को इन पदों के लिए
आवेदन करने से पहले ऑफिशियिल वेबसाइट prasar bharati. gov. in पर जारी नोटिफकेशन को ध्यान से पढ़ लें. इसके बाद ही अप्लाई करें. ऐसा नहीं करने की स्थिति में उनका आवेदन फॉर्म रद्द हो सकता है. वहीं इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से मार्केटिंग में एमबीए (मार्केटिंग) या पीजी डिप्लोमा होना चाहिए. इसके अलावा उन्हें किसी मीडिया संस्थान में कुछ सालों का अनुभव भी होना चाहिए.
ऐसे होगा सेलेक्शन
उम्मीदवारों का चयन पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. इन पदों के लिए किसी भी प्रकारी की लिखित परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाएगा. हालांकि अभी लिखित परीक्षा से संबंधित कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है.
किस कैटेगरी में कितने पद
मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव ग्रेड 1 (DDK): 10 पोस्ट
मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव ग्रेड 1(SMC - AIR): 8 पोस्ट
मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव ग्रेड 1 (SMC - AIR): 20 पोस्ट
मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव ग्रेड (DDK): 22 पोस्ट
ये होगी सैलरी
मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव: 30000 रुपये प्रति महीना
मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव ग्रेड 1: 40000 रुपये प्रति महीना
ये भी पढ़ें:
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Government job, Government jobs, How to be successful in your job and company
FIRST PUBLISHED : July 31, 2019, 10:23 IST