ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स का भारत के दौरे पर 15 नवंबर को आखिरी दिन है. प्रिंस चार्ल्स दुनिया के सबसे चर्चित ब्रिटेन के शाही परिवार से हैं. इस परिवार का शाही अंदाज, उनके ठाठबाट तो आपने भी देखे, सुने होंगे. आज जानिए शाही परिवार के अजीब नियम. ये नियम वर्षों से चले आ रहे हैं और हर किसी को मानने पड़ते हैं.
1 -जहां रानी खड़ी हो वहां मौजूद हर शख्स के लिए खड़े होना जरूरी है. रानी के साथ खाने की टेबल पर खाना खा रहे लोग रानी के आखिरी निवाला खाने के बाद वहां कोई खाना नहीं खा सकता.
2 -परिवार के दो वारिस एक साथ सफर नहीं कर सकते. यह नियम उत्तराधिकारी की सुरक्षा के लिए बनाया गया है. प्रिंस विलियम और केट ने हाल में यह नियम तोड़ते हुए अपने बच्चे के साथ सफर किया लेकिन बाद में इस पर रोक लग गई.
3 -शाम 6 बजे के बाद अगर शाही परिवार की विवाहित महिला किसी कार्यक्रम में शामिल हो रही है, तो उन्हें हैट हटाकर टियारा पहनना होता है.
4 -ब्रिटिश शाही परिवार में लहसुन खाना मना है. बल्कि लहसुन प्रतिबंधित है क्योंकि रानी एलिजाबेथ को यह पसंद नहीं है.
5 -शाही परिवार के सदस्य खाना खाते समय छुरी (Knife) को दाहिने हाथ में और कांटे (Fork) को बाएं हाथ में पकड़ते हैं. कांटे का अगला हिस्सा प्लेट की तरफ होता है. वह खाने के टुकड़े को कांटे में फंसाने के बजाय उसे कांटे के पीछे रखते हैं और फिर खाते हैं.
6 -शाही परिवार के सदस्यों को किसी को शादी के लिए प्रपोज करने से पहले रानी की अनुमति लेनी जरूरी है.
7 -शाही परिवार राजनीतिक विचारधारा नहीं रख सकता. वे सार्वजनिक रूप से राजनीति के बारे में कुछ नहीं बोल सकते, किसी तरह का राजनीतिक पद या कार्यालय ग्रहण नहीं कर सकते.
8 -शाही परिवार के सदस्य न तो किसी को ऑटोग्राफ दे सकते, न सेल्फी ले सकते हैं.
9 -रानी से बात करने के बाद आप उन्हें पीठ दिखाकर वापस नहीं जा सकते. पहले रानी उस जगह से जाएंगी.
10 -शाही परिवार की महिलाओं को हमेशा घुटनों को जोड़कर और एड़ियों को क्रॉस कर बैठना होता है.
11 -अगर डिनर के समय रानी ने अपना पर्स टेबल पर रख दिया, तो पांच मिनट के अंदर डिनर खत्म करना होगा
12 -ब्रिटेन में सिर्फ रानी को अधिकार है कि वह बिना लाइसेंस या नंबर प्लेट के गाड़ी चला सकती हैं.
13 -यदि शाही परिवार का सदस्य अपनी शादी तोड़ दे, तलाक ले ले तो वह गद्दी का उत्तराधिकारी बनने का अधिकार खो देता है.
बता दें कि ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स ने 14 नवंबर 2019 को मुंबई के ताज महल पैलेस होटल में स्कूली बच्चों के साथ अपना जन्मदिन मनाया.

(Image: AP)
ये भी पढ़ें-
SSC CGL Result 2017: ढाई साल बाद आज जारी होगा परिणाम, ssc.nic.in पर चेक करें
CA Exam Dates 2019: रद्द की गई परीक्षाओं की नई तारीख जारी, चेक करें
UTET Answer Key 2019: उत्तराखंड TET 2019 आंसर की जारी, डाउनलोड करेंब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Prince charles
FIRST PUBLISHED : November 15, 2019, 16:12 IST