होम /न्यूज /करियर /शिक्षक बनने के लिए क्या होनी चाहिए योग्यता, जानिए कितनी मिलेगी सैलरी

शिक्षक बनने के लिए क्या होनी चाहिए योग्यता, जानिए कितनी मिलेगी सैलरी

टीचर बनने के लिए 40 साल की उम्र तक के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं.

टीचर बनने के लिए 40 साल की उम्र तक के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं.

Govt Teacher Eligibility: सरकारी नौकरी के तौर पर शिक्षक का प्रोफेशन काफी पसंद किया जाता है. कई स्टूडेंट 12वीं की परीक्ष ...अधिक पढ़ें

Govt Teacher Eligibility: सरकारी नौकरी के तौर पर शिक्षक का प्रोफेशन काफी पसंद किया जाता है. इसमें सम्मान के साथ सैलरी भी अच्छी मिलती है. कई स्टूडेंट 12वीं की परीक्षा पास करके ही शिक्षक बनने का सपना देखने लगते हैं. ऐसे में आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से बताने जा रहे हैं कि केंद्र और राज्य सरकार में शिक्षक बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए. इस योग्यता के साथ ही अभ्यर्थियों को आवेदन की प्रक्रिया में शामिल होना चाहिए.

बता दें कि किसी भी प्रतिभागी के पास शिक्षक बनने के लिए B.Ed, TET या CTET का सर्टिफिकेट अनिवार्य रूप से होना चाहिए. इसके साथ ही अभ्यर्थियों को यह तय करना चाहिए कि उन्हें किस क्लास तक के स्टूडेंट को पढाना है. इसी आधार पर उन्हें आवेदन करना चाहिए.

आपके शहर से (लखनऊ)

इन तीन ग्रेड के लिए कर सकते हैं आवेदन
टीचर बनने के लिए गवर्नमेंट की तरफ से टीचिंग के लिए तीन ग्रेड तय किए गए हैं. इन तीनों ग्रेड को प्राइमरी टीचर यानि पीआरटी, ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर यानि टीजीटी और पोस्ट ग्रेजुएट टीचर यानि पीजीटी में बांटा गया है. ऐसे में आवेदन करने के पहले योग्यता और चयन प्रक्रिया जान लेना चाहिए.

टीचर की सैलरी
केंद्रीय विद्यालय के शिक्षक की बात करें तो तो बेसिक सैलरी के रूप में लेवल -8 के तहत 52000/- रुपये मिलता है. इसके साथ महंगाई भत्ता, परिवहन भत्ता, डीए, घर का किराया भत्ता जैसी कई सुविधाएं मिलती हैं.

टीचर बनने के लिए उम्र
टीचर बनने के लिए हर स्तर पर उम्र का अलग क्राइटेरिया है. प्राथमिक स्तर के लिए अप्लाई करने वालों की उम्र 18 से 35 साल के बीच होनी चाहिए. जबकि टीजीटी ग्रेड और पीजीटी दोनों ग्रेड के लिए 21 से 40 साल के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. हालांकि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट का प्रावधान है.

ये भी पढ़ें-
इनकम टैक्स ऑफिसर कैसे बनें? कौन सी परीक्षा होगी, कितनी होगी सैलरी? यहां जानें सब कुछ
UGC NET Result 2023: यूजीसी नेट से बनेंगे असिस्टेंट प्रोफेसर, जानें कब और कहां चेक करें रिजल्ट

Tags: Exam news, Job news, Teacher job

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें