नई दिल्ली. कोरोना वायरस को लेकर चारों ओर सीबाएसई ने जहां दिल्ली में स्कूल बंद कर दिए हैं, वहीं यूजीसी ने विश्वविद्यालयों से भीड़ न जुटाने की अपील की है. स्कूलों में लगातार जागरुकता कार्यक्रम चल रहे हैं. बच्चों को माक्स के बारे में बताया जा रहा है कि वह रोज माक्स लगाकर आएं. इसके साथ ही अपने आसपास स्वच्छता रखने के लिए कहा जा रहा है.
इसी संदेश को बच्चों तक पहुंचाने के लिए मेरठ के बालेराम ब्रजभूषण सरस्वती शिशु मंदिर ने कोरोना से जुड़ा एक सवाल प्रवेश परीक्षा में पूछा है. यह सवाल स्कूल में कक्षा छह की प्रवेश परीक्षा में पूछा गया है. इसमें पूछा गया कि कोरोना कहां से आया है और क्या सुरक्षा के इंतजाम होने चाहिए. इस बारे में प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार शर्मा का कहना है कि बच्चों के अंदर जागरुकता हो इसलिए यह सवाल शामिल किया गया था. साथ ही बच्चों को रोज बताया जा रहा है कि साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें.
नोबल स्कूल में प्रार्थना का समय किया गया कम
नोबल पब्लिक स्कूल में कोरोना वायरस से बचाव के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया. भीड़ में लोग एकत्र न हों इसीलिए प्रार्थना स्थल में जुटने के समय को भी कम कर दिया गया है. इसमें स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा सभी को कोरोना वायरस से सुरक्षित रहने के लिये सेनेटाइजर और मास्क का प्रयोग, भोजन में प्रोटीन युक्त डाइट लेने का सुझाव दिया गया है.
प्रधानाचार्य डॉ. मनोज त्यागी का कहना है विद्यालय में प्रार्थना का समय भी कम कर दिया गया है. बच्चों को भी वायरस से बचने के लिए मास्क लगाने का सुझाव दिया गया है. बच्चों की प्रतिरोधक क्षमता बनाने के लिए लंच बॉक्स में भी पोषित भोजन को अनिवार्य कर दिया गया है. विद्यालय में वाटर बैल द्वारा सभी को दिन में कई बार पानी पीने का आह्वान भी किया गया है.
ये भी पढ़ें- Top 5 Sarkari Jobs: BSNL से लेकर SHSB तक इन 5 जगहों पर है 3500 से ज्यादा सरकारी नौकरी undefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Corona Virus, Meerut news, Private School, School Admission
FIRST PUBLISHED : March 07, 2020, 11:21 IST