RRC, RRB Railway MTS Recruitment 2019: रेलवे में नौकरी का सुनहरा मौका
RRB Railway Bilaspur 2019: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) बिलासपुर नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटैगरी के लिए एडमिट कार्ड जल्द जारी होगा. आरआरबी अपनी ऑफशियिल वेबसाइट rbbilaspur.gov.in पर कार्ड जारी करेगा. परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स यहां से अपना कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. बता दें कि भारतीय रेलवे के प्रोडॅक्शन और विभिन्न जोनल में नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी में पद खाली हैं. इसके तहत कुल 35,000 पदों पर भर्तियां की जाएंगी.
उम्मीदवार परीक्षा से संबंधित हर जानकारी आरआरबी की सभी रीजनल वेबसाइट्स पर जाकर चेक कर सकते हैं. परीक्षा जल्द आयोजित की जा सकती है. ऐसे में उम्मीदवारों को अपनी तैयारी तेज कर देनी चाहिए. परीक्षा के तैयारी के साथ ये जरूरी है कि उम्मीदवारों को परीक्षा पैटर्न (RRB NTPC Exam Pattern) और सिलेबस (RRB NTPC Syllabus) की सही जानकारी हो. इसलिए जरूरी है कि सभी कैंडीडेट्स वेबसाइट पर डिटेल देखकर तैयारी करें.
RRB Railway Bilaspur NTPC Admit Card 2019: ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
1:सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rrbbilaspur.gov.in पर जाएं.
2:यहां होमपेज पर NTP RRB NTPC CBT 1 एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
3:अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा.
4:इस पेज पर पंजीकरण आईडी का उपयोग करके लॉग-इन करें.
5:इसके बाद स्क्रीन पर आपको एडमिट कार्ड दिखाई देने लगेगा.
6:अब कार्ड को डाउनलोड करके उसका प्रिंट आउट लेंकर रख लें.
.
Tags: Indian railway, Indian Railway recruitment, Jobs in indian railway, Jobs in security company
अरमान की इकलौती बेटी पर लोग कर रहे ऐसे कमेंट, पढ़कर रो पड़ीं पायल, पत्नी की हालत देख यूट्यूबर ने दिया ये जवाब
AC में गैस भराने के नाम पर होती है लूट, सचमुच खत्म हुई है या नहीं, घर बैठे ऐसे करें पता!
Adipurush ने रिलीज से पहले ही करली ताबड़तोड़ कमाई, 500 करोड़ के बजट से निकाली 85% लागत, कमाए 432 करोड़, कैसे?