इन बच्चों ने विपरीत परिस्थितियों में रैंक मारी है.
Gujarat board class 12 result 2020: गुजरात बोर्ड (The Gujarat Secondary and Higher Secondary Education Board, GSEB) ने आर्ट्स और कॉमर्स के लिए 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस साल कुल 76.29 फीसदी रिजल्ट रहा. इसमें कई गरीब परिवारों के या विपरीत परिस्थितियों में रहने वाले बच्चे भी अच्छे अंकों के साथ पास करते हैं. ऐसा ही एक उदाहरण पेश किया है राजकोट के दीप हिंगारिया ने. दीप ने अपनी मेहनत से इस परीक्षा में दूसरा स्थान हासिल किया है.
दीप के पिता हैं रिक्शा ड्राइवर
बता दें कि दीप के पिता लोडिंग रिक्शा ड्राइवर हैं और मां पापड़ बनाने का काम करती हैं. दीप ने 99.98 परसेंटाइल अंक हासिल किया है. दीप ने काफी विपरीत परिस्थितियों में रहकर पढ़ाई की है. वह आगे चलकर सीए की पढ़ाई करना चाहते हैं. इसके अलावा सूरत के रहने वाले एक छात्र की भी ऐसी ही कहानी है. इनका नाम है बृजेश सवालिया, जिनके पास फीस देने के भी पैसे नहीं थे. स्कूल ने 11वीं और 12वीं क्लास के लिए उनकी फीस माफ कर दी जिसके बाद वह पढ़ाई कर पाए. बता दें कि बृजेश के पिता डायमंड वर्कर हैं जिनकी हर महीने की 10 हज़ार रुपये की आय है. उनके घर में चार सदस्य हैं जो कि किराए के एक कमरे के मकान में रहते हैं. बृजेश को इस परीक्षा में ए-ग्रेड मिला है. बृजेश भी आगे सीएस की पढ़ाई करना चाहते हैं लेकिन अब उन्हें इस बात की चिंता सता रही है कि वह आगे की पढ़ाई कैसे करेंगे. परिवार भी इस बात को लेकर चिंतित है कि आगे की फीस कैसे दी जाएगी.
17 मई को जारी हो गए थे 12वीं साइंस के नतीजे
गुजरात बोर्ड ने 12वीं क्लास की साइंस स्ट्रीम का नतीजा 17 मई को ही घोषित कर दिया था. इसके बाद मई के अंत में बाकी नतीजों के ऐलान की संभावना जताई जा रही थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. जानलेवा महामारी कोरोना वायरस के खौफ के बीच इस साल गुजरात बोर्ड की 12वीं की परीक्षा 5 मार्च से 16 मार्च के बीच करवाई गई थी जबकि दसवीं की परीक्षा 5 मार्च से 21 मार्च के बीच करवाई गई थीं.
ऐसे देखें अपना रिजल्ट
1. गुजरात बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.gseb.org पर जाएं.
2. GSEB Results 2020 for Arts and Commerce पर क्लिक करें.
3. रिजल्ट पेज पर 6 अंकों का सीट नंबर भरें.
4. रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा.
5. रिजल्ट का प्रिंट लेने के अलावा इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: 10th Board result, 12th Board exam, Board Results, Gujarat