होम /न्यूज /करियर /Rohan Bopanna wife Supriya Annaiah: क्या है रोहन बोपन्ना की वाइफ सुप्रिया अन्निया का प्रोफेशन

Rohan Bopanna wife Supriya Annaiah: क्या है रोहन बोपन्ना की वाइफ सुप्रिया अन्निया का प्रोफेशन

Rohan Bopanna wife Supriya Annaiah:  सुप्रिया लिखती भी हैं.

Rohan Bopanna wife Supriya Annaiah: सुप्रिया लिखती भी हैं.

Rohan Bopanna wife Supriya Annaiah: रोहन बोपन्ना और सुप्रिया की शादी साल 2012 में हुई थी और दोनों की एक बेटी भी है. सुप ...अधिक पढ़ें

Rohan Bopanna wife Supriya Annaiah: रोहन बोपन्ना (Rohan Bopanna) भारतीय टेनिस स्टार हैं. 27 जनवरी 2013 को सानिया मिर्जा (Sania Mirza) और रोहन ऑस्ट्रेलियन ओपन के मिक्स्ड डबल्स के फाइनल मुकाबले में हार गए. जहां सानिया ने ग्रैंड स्लैम करियर से इस्तिफा भी दिया. भारतीय जोड़ी को हार मिली. लेकिन सोशल मीडिया पर लोग इनकी परफॉर्मेंस की खूब तारीफें हुई.

ऑस्ट्रेलियाई ओपन 2023 के दौरान रोहन को चीयर करने उनकी वाइफ सुप्रिया अन्नैया भी पहुंची थी. सोशल मीडिया पर रोहन बोपन्ना की वाइफ सुप्रिया अन्निया. (Supriya Bopanna) भी चर्चा में रही. जानिए क्या करती हैं सुप्रिया अन्निया.

सुप्रिया पेशे से मनोवैज्ञानिक हैं. वह रोहन बोपन्ना टेनिस डेवलपमेंट फाउंडेशन की डायरेक्टर भी हैं. वे लिखती भी हैं. ऐसा उनकी इंस्टाग्राम @supriya.perspective के प्रोफाइल के बायो में लिखा है.

रोहन बोपन्ना और सुप्रिया की शादी साल 2012 में हुई थी और दोनों की एक बेटी भी है. सुप्रिया साइकोलॉजिस्ट (Psychologist/Psychotherapist) हैं. रोहन और सुप्रिया एक दूसरे को साल 2010 से डेट कर रहे थे. सुप्रिया रोहन के कजिन भाई की दोस्त थी. दोनों की मुलाकात एक रेस्टोरेंट में हुई.

रोहन चाहता था कि उसका भाई उनका परिचय कराए, और उन्होंने किराया भी. डेट और प्यार के बाद दोनों ने शादी कर ली. अब उनकी एक बेटी त्रिधा बोपन्ना है.

ये भी पढ़ें-
Gujarat Junior Clerk Exam Paper Leak: गुजरात जूनियर क्लर्क भर्ती परीक्षा का पेपर लीक, जानें कैसे पकड़ में आया मामला 
Sarkari Naukri 2023: जल शक्ति विभाग में नौकरी के लिए करें आवेदन, 5 फरवरी है लास्ट डेट

Tags: Education news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें