कोरोना वायरस के बीच गैर-कृषि विश्वविद्यालयों की अंतिम वर्ष की परीक्षाएं कराई गईं.
नई दिल्ली. रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (The Railway Recruitment board, RRB) की ओर से RRB NTPC के लिए 1 लाख 40 हजार 640 वैकेंसी की भर्ती का Computer based Tests (CBT) 15 दिसंबर 2020 को होना तय किया गया है. लेकिन इस एग्जाम के कैंसिल होने की खबर सोशल मीडिया पर शेयर की गई, जो जांच करने पर फेक साबित हुई है.
खबर फेक साबित हुई
एक अखबार की हेडलाइन में दावा किया गया, रेलवे में 15 दिसंबर को होने वाली परीक्षा रद्द, एजेंसी ने हाथ खड़े किए. लेकिन जांच करने पर ये खबर फेक साबित हुई. PIBFactCheck ने भी कहा, यह हेडलाइन Morphed है. @RailMinIndia ने ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया है.
दावा: एक न्यूज़पेपर हैडलाइन में यह दावा किया जा रहा है कि रेलवे द्वारा 1.5 लाख पदों पर भर्ती के लिए 15 दिसंबर से आयोजित की जा रही परीक्षाएं रद्द कर दी गईं हैं। #PIBFactCheck:यह हैडलाइन Morphed है। @RailMinIndia ने ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया है
यहाँ पढ़ें: https://t.co/5RJfa7ZQH6 pic.twitter.com/Tfd4vLbh7V
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) September 21, 2020
भारतीय रेल में विभिन्न पदों की सभी तीन श्रेणियों के लिये भर्ती प्रक्रिया के आवेदनों की जांच पूरी की जा चुकी है।
विभिन्न पदों पर भर्ती के लिये परीक्षाओं का आयोजन 15 दिसंबर से शुरु किया जायेगा। pic.twitter.com/22aDdhaApG
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) September 5, 2020
.
Tags: Indian railway, Indian Railway recruitment, RRB jobs, RRB Recruitment