रेलवे भर्ती बोर्ड पश्चिमी रेलवे द्वारा पीडब्लूडी, ईएक्सएसएम और सीसीएए श्रेणी के पर्दों में आवेदन करने वाले अभ्यार्थियों के लिए एक नोटिस जारी किया है. भर्ती बोर्ड ने कहा है कि ऐसे अभ्यार्थी जिन्होंने 12 अप्रैल 2019 से शुरू हुए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में शामिल नहीं हुए थे, वो 25 से 27 अप्रैल, 2019 के बीच उपस्थित होकर अपने डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करा सकते हैं. बोर्ड ने चेतावनी दी है कि इसके बाद अभ्यार्थियों को दुबारा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का मौका नहीं दिया जाएगा.
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए जरूरी दस्तावेज
आरआरबी ग्रुप डी पदों में आवेदन करने वाले अभ्यार्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए आरआरसी द्वारा दिए गए कॉल लेकर की ऑरिजनल और दो फोटोस्टेट कॉपी लाना आवश्यक है. बता दें कि रेलवे भर्ती बोर्ड अभ्यार्थियों के दस्तावेजों की जांच आवेदन करने के समय नहीं करता हैं. बोर्ड बाद में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का काम करता है.
गौरतलब है कि डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के समय अभ्यार्थी जरूरी डॉक्यूमेंट्स को जमा नहीं करते हैं तो उनका रिजल्ट कैंसिल कर दिया जाएगा. यदि अभ्यार्थी बिना डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के सभी भर्ती प्रक्रियाओं को सफलता पूर्वक पूरा कर लेता हैं, इसके बाद भी उनका चयन नहीं होगा. अभ्यार्थी के सभी दस्तावेजों को अंग्रेजी या हिंदी में सम्मिट कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: UPSC CAPF 2019: यूपीएससी का नोटिफिकेशन जारी, 18 अगस्त को होगी परीक्षाब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Government job, Government jobs, Indian railway, Indian Railway recruitment, Jobs in indian railway, Railway
FIRST PUBLISHED : April 24, 2019, 19:55 IST