Sarkari Naukri Exam: यूपीएससी और पीएससी परीक्षा अटेंप्ट करने के बीच में कम से कम 8 महीने का अंतर रखें
नई दिल्ली (Sarkari Naukri Exam). हर साल लाखों उम्मीदवार सरकारी नौकरी के लिए होने वाली प्रतियोगी परीक्षाएं देते हैं. ज्यादातर उम्मीदवार कई परीक्षाओं के फॉर्म एक साथ भर देते हैं. इनमें यूपीएससी (UPSC Exam), पीएससी (PSC Exam), एसएससी (SSC Exam), रेलवे नौकरी को ज्यादा अहमियत दी जाती है. इनकी तैयारी सेल्फ स्टडी व कोचिंग के जरिए की जाती है.
सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) करने के इच्छुक युवा अक्सर यूपीएससी परीक्षा के साथ ही पीएससी यानी राज्य लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं की तैयारी साथ में करते हैं. इसकी वजह से कई बार वह कंफ्यूज भी हो जाते हैं. इस कंफ्यूजन में वह दोनों ही परीक्षाओं में कुछ अंकों से असफल हो जाते हैं. जानिए यूपीएससी और पीएससी परीक्षा की तैयारी एक साथ कैसे करें.
UPSC और PSC में क्या अंतर है?
UPSC यानी यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन को हिंदी में संघ लोक सेवा आयोग कहते हैं. वहीं, स्टेट PSC है पब्लिक सर्विस कमीशन यानी राज्य लोक सेवा आयोग. UPSC एक संवैधानिक बॉडी है, जिसे अनुच्छेद 315-323 में डिफाइन किया गया है. इसके जरिए केंद्र सरकार द्वारा निकाले गए पदों पर भर्ती की जाती है. राज्य लोक सेवा आयोग (PSC) भी संवैधानिक बॉडी है (अनुच्छेद 315 – 323). यह भर्ती, ट्रांसफर और अनुशासनात्मक कार्रवाइयों के मामलों में संबंधित राज्य सरकारों की सहायता करती है.
कहां मिलती है सरकारी नौकरी?
UPSC सिविल सर्विसेज के जरिए IAS, IPS, फॉरेन सर्विसेज, फॉरेस्ट सर्विसेज आदि विभागों में नियुक्ति होती है (UPSC Jobs). वहीं, स्टेट PSC से स्टेट मेडिकल ऑफिसर, किसी राज्य में असिस्टेंट प्रोफेसर, असिस्टेंट एग्रीकल्चरल रिसर्च ऑफिसर, असिस्टेंट स्टैटिस्टिकल ऑफिसर आदि पदों पर नौकरी मिलती है (PSC Jobs).
क्या दोनों प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में कर सकते हैं?
UPSC और PSC परीक्षा की तैयारी साथ में करना चाहते हैं तो आपको कुछ जरूरी बातों के बारे में पता होना चाहिए.
1- दोनों परीक्षाएं कई मायनों में समान और कई मायनों में अलग हैं.
2- इतिहास, भूगोल, संविधान, एनवायर्मेंटल डिजास्टर जैसे विषयों की पढ़ाई दोनों परीक्षाओं में काम आती है. हालांकि इस बात का ध्यान रखें कि स्टेट PSC में राज्य विशिष्ट जनरल नॉलेज से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं.
3- दोनों परीक्षाओं में प्रारंभिक परीक्षा (प्रीलिम्स परीक्षा) में Objective सवाल पूछे जाते हैं.
4- UPSC मेमोरी के बजाय उम्मीदवार की एनालिटिकल स्किल्स का मूल्यांकन करता है.
5- दोनों परीक्षाएं काफी कॉम्पिटिटिव हैं. इसलिए यह पूरी तरह से कैंडिडेट के ज्ञान, शक्ति, योग्यता और प्राथमिकता पर निर्भर करता है कि उसे दोनों परीक्षाओं की तैयारी एक साथ करनी चाहिए या नहीं.
6- एक्सपर्ट की मानें तो दोनों परीक्षाओं को अटेंप्ट करने में कम से कम 8 महीने का अंतर हो.
ये भी पढ़ें:
परीक्षा में फेल होने की वजह क्या है? इन कारणों को समझकर सुधारें अपना रिजल्ट
इंटरव्यू के दौरान बॉडी लैंग्वेज कैसी हो? सफल होने के लिए नोट करें ये टिप्स
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Competitive exams, Govt Jobs, UPPSC, Upsc exam, सरकारी नौकरी
PHOTOS: जिसे देवी रुक्मिणी समझ लोग करते रहे पूजा वो थे महात्मा बुद्ध, जानें 450 ईसा पूर्व के अद्भुत पुरातात्विक तथ्य
Anti-Naxal Operation: अब होगा नक्सलियों का खात्मा! बालाघाट में पहली बार कोबरा के 100 जवान तैनात
कानीवाड़ा हनुमान मंदिर: यहां दलित पुजारी करवाते हैं पूजा, बिना छत के रहते हैं भगवान, जानें वजह