नई दिल्ली (IFS Officer Salary, UPSC Exam, IFS Officer Qualification, Sarkari Naukri). इंडियन फॉरेस्ट सर्विस यानी भारतीय वन अधिकारी का पद काफी सम्मानजनक सरकारी नौकरी में गिना जाता है. इसके लिए उम्मीदवारों को संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित होने वाली सिविल सेवा परीक्षा (Civil Service Exam) देनी होती है.
इंडियन फॉरेस्ट सर्विस से संबद्ध अधिकारी पर्यावरण मंत्रालय के अंदर काम करते हैं. इन्हें अच्छी सैलरी के साथ ही बेहतरीन सुख-सुविधाएं भी मुहैया करवाई जाती हैं. आईएफएस पद के लिए हर साल आवेदन जारी किए जाते हैं. अगर आप आईएफएस ऑफिसर बनना चाहते हैं तो जानिए इस पद के लिए जरूरी शैक्षणिक योग्यता, उन्हें मिलने वाली सैलरी और अन्य डिटेल्स.
जरूरी है इन विषयों में स्नातक की डिग्री
आईएफएस ऑफिसर बनने के लिए ग्रेजुएशन में गणित, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, प्राणी विज्ञान, भूविज्ञान, सांख्यिकी, पशु चिकित्सा विज्ञान और पशुपालन इंजीनियरिंग, वाणिकी या कृषि में से किसी भी एक विषय में स्नातक होना जरूरी है. यूपीएससी परीक्षा में हासिल किए गए अंकों और उम्मीदवारों की प्रिफरेंस के आधार पर उन्हें इस पद के लिए सेलेक्ट किया जाता है.
जानें IFS एज लिमिट और सैलरी डिटेल्स
आईएफएस ऑफिसर बनने के लिए उम्मीदवारों की आयु 21 वर्ष से 32 वर्ष के बीच होना अनिवार्य है (IFS Officer Age Limit). आईएफएस ऑफिसर (IFS Officer Salary) को शुरुआत में 60 हजार से ढाई लाख रुपये तक की सैलरी मिलती है. उनकी सैलरी कैटेगरी और रैंक के हिसाब से तय की जाती है. विदेश में नियुक्त आईएफएस ऑफिसर्स का सैलरी पैकेज ज्यादा होता है.
ये भी पढ़ें:
UPSC Exam: 12वीं के बाद कैसे करें UPSC परीक्षा की तैयारी? यहां जानें आसान तरीके
RBSE 10th 12th Result 2022: राजस्थान बोर्ड रिजल्ट SMS से कैसे चेक करें? नोट करें ये नंबर
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Civil Services Examination, Upsc exam, सरकारी नौकरी