नई दिल्ली. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने पीओ इंटरव्यू के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. इंटरव्यू राउंड के लिए चयनित अभ्यथर्थी एडमिट कार्ड एसबीआई की वेबसाइट sbi.co.in से डाउनलोड कर सकते हैं. मेंस परीक्षा 29 जनवरी को हुई थी, इसके परिणाम 17 फरवरी को जारी किए गए थे.
अभ्यर्थियों को वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की सुविधा 07 मार्च 2021 तक उपलब्ध रहेगी. इसके बाद डाउनलोड नहीं कर पाएंगे.
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
-एसबीआई की आधिकारिक पोर्टल sbi.co.in पर जाएं.
-होम पेज पर ‘Join SBI’ में ‘Current Openings’ पर क्लिक करें.
-अब ‘Recruitment of Probationary Officer’ के लिंक पर क्लिक करें.
-इसके बाद ‘download interview call letter’ पर क्लिक करें.
-नए पेज पर अपने क्रेडेंशियल दर्ज करें और एडमिट कार्ड डाउनलोउड करें.
यहां क्लिक कर सीधे कॉल लेटर डाउनलोड करें.
एसबीआई पीओ के 2000 पदों की यह भर्ती प्रक्रिया 13 नवंबर 2020 को शुरू हुई थी. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 14 नवंबर 2020 को शुरू होकर 04 दिसंबर 2020 को समाप्त हुई थी. पीओ पद के लिए करीब नौ लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. इस भर्ती की प्रारंभिक परीक्षा 4, 5 और 6 जनवरी को पूरे देश में आयोजित की गई थी. परीक्षा हर दिन चार सत्रों में आयोजित की गई थी. जबकि रिजल्ट 18 जनवरी को जारी किया गया था.
ये भी पढ़ें-
UGC NET 2021: JRF कैंडिडेट्स के लिए बड़ी खबर, UGC ने बढ़ाई उम्र सीमा
JEE Main Feb Exam 2021: जेईई मेन परीक्षा का पहला चरण 23 फरवरी से शुरू, अभ्यर्थी जान लें यह नियम
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Admit Card, Government jobs, SBI PO Jobs