Sharp Mind Student: आपका बच्चा तेज दिमाग का है या नहीं
Sharp Mind Student: आज इस कम्पटीशन भरी दुनिया में बच्चो को पालना मुश्किल होता जा रहा है. माता-पिता होने के नाते हर किसी के मन में अपने बच्चे को आगे बढ़ते हुए देखने का मन होता है. साथ ही उनके मन में उलझन भी रहती है कि उनसे कितनी उम्मीद की जाए. इस लेख के माध्यम से जानेंगे कैसे बच्चे के तेज माइंड का पता कर सकते हैं.
नया जानने के लिए जागरूक होना: बहुत से बच्चे ऐसे होते हैं जो हर दिन कुछ नया करने की कोशिश करते हैं. किसी को डांस करना पसंद होता है तो किसी को गाना. कई बार कुछ नया सीखना उनके स्वभाव में होता है. आज कल बच्चे तो खुद ही विडियो द्वारा बहुत सी अच्छी चींजे सीख लेते हैं. ये सब बच्चे का हुनर दिखाता है.
तुरंत जवाब देना: आज कल बच्चों के सामने कुछ बोलना बड़ो के लिए भी मुश्किल है क्योकि बच्चों के पास हर सवाल का जवाब होता है, जो उनके शार्प माइंड को दर्शाता है.
स्टडी में इंटरेस्ट: जो बच्चे बचपन से ही पढ़ने में इंटरेस्ट लेते हैं उनका माइंड काफी तेज होता है. वो नई-नई चींजे सीखने का प्रयास करते हैं. ऐसे बच्चे क्लास में भी टीचर के सामने जवाब देने में नहीं कतराते हैं.
क्रिएटिविटी होना: ऐसे भी बच्चे होते हैं जिन्हे ड्राइंग और पेंटिंग करना बहुत पसंद है. इन सब चीजों से बच्चो का दिमाग तेज होता है और वो अपने आप में बिजी भी होते हैं.
एक्टिव होना: कई बच्चे इतने एक्टिव होते हैं कि उनमें एनर्जी होने के साथ किसी भी काम को करने की फुर्ती होती है. ऐसे बच्चे सुस्त न होकर एक्टिव होते है.
पजल सॉल्व कर लेना: कई बच्चे मिंटो में पजल गेम को हल कर लेते हैं, इससे भी उनके शार्प माइंड का पता चलता है. पजल गेम ऐसा होता है कि उन्हे बनाने में भी मजा आता है. तेज दिमाग वाले बच्चे ऐसे गेम को बहुत सरल तरीके से हल कर लेते हैं.
काम को तरीके से करना: ऐसे भी बच्चे होते हैं जो काम को सावधानी से करते हैं. जिससे उनसे कोई गलती न हो और काम भी ध्यानपूर्वक हो सके. जैसे अगर वो कोई गेम खेल रहे हैं तो उसे फिर उसी तरह समेट कर रखना या पैक करना बच्चे के तरीके को दर्शाता है.
तेज मेमोरी: बहुत से बच्चे ऐसे होते हैं जो किसी भी बात को एक बार सुनने पर लंबे समय तक याद रख लेते हैं और भूलते भी नहीं हैं. अगर उनसे उस बारे में पूछा जाए तो वो तुरंत जवाब देने के लिए तैयार रहते हैं. बच्चे की मेमोरी उसके तेज दिमाग को दर्शाती है.
.
Tags: Education news, Exam news, School education