Short Term Course : अधिकतम 120 घंटे के कोर्स संचालित किए जाएंगे.
Short Term Course : हरियाणा के उन युवाओं के लिए अच्छी खबर है, जो शॉर्ट टर्म कोर्स करना चाहते हैं. हरियाणा के युवाओं को अब शॉर्ट टर्म कोर्स के लिए निजी संस्थानों में दाखिला नहीं लेना पड़ेगा. एथिकल हैकिंग, साइबर सिक्योरिटी, जीएसटी एवं टैक्सेशन, पब्लिक स्पीकिंग आदि शॉर्ट टर्म कोर्स अब सरकारी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में में भी शुरू होंगे. कॉलेजों और विश्वविद्यालयों को अपने हिसाब से कोर्स की फीस तय करने की छूट होगी.
हरियाणा के युवाओं को नौकरी दिलाने वाले कोर्स कम समय में पूरा कराने के लिए हरियाणा राज्य उच्च शिक्षा परिषद की ओर से पूरा रोड मैप तैयार किया गया है. राज्य उच्च शिक्षा परिषद ने इसके लिए डेढ़ साल पहले एक कमेटी बनाई थी. इसकी रिपोर्ट कमेटी ने परिषद को अब सौंपी है. इसे लागू करने के दिशा-निर्देश दिए गए हैं. यह कोर्स 30 से 120 घंटे के होंगे.
30 घंटे में होगा सर्टिफिकेट कोर्स
रिपोर्ट के अनुसार, 30 घंटे का सर्टिफिकेट कोर्स, 60 घंटे में डिप्लोमा और 120 घंटे में एडवांस डिप्लोमा पूरा होगा. कुल 71 कोर्स की सूची परिषद ने शिक्षण संस्थानों को भेजी है. उच्च शिक्षा परिषद चेयरमैन बीके कुठियाला ने कहा कि शॉर्ट टर्म कोर्स नौकरियों पर आधारित हैं.
ये भी पढ़ें-
IIT Placement: IIT का यह कॉलेज छात्रों को बनाता है मालामाल, इस कोर्स को करने पर मिलता है करोड़ों
FCI Recruitment 2023: रखते हैं ये आप डिग्री, तो FCI में बिना परीक्षा पाएं नौकरी, 1.80 लाख मिलेगी सैलरी
.
Tags: Education news, Haryana education, Job and career