बिहार के जमुई का सिमुलताला स्कूल जिसे टॉपर्स की फैक्ट्री भी कहा जाता है
टॉप टेन में मात्र 3 छात्रों को मिली जगह
2020 के मैट्रिक परीक्षा परिणाम आने से पहले उम्मीद थी कि सरकार का शिक्षा के क्षेत्र में ड्रीम प्रोजेक्ट वाला स्कूल सिमुलतला आवासीय विद्यालय के छात्र इस बार फिर रिकॉर्ड बनाएंगे. लेकिन परीक्षा परिणाम आने के बाद निराशा हाथ लगी. इस स्कूल के महज 3 छात्र ही टॉप टेन में शामिल हैं, जिसमें 474 अंक के साथ राज रंजन ने 7वां स्थान पाया है. वहीं आठवें रैंक पर बमबम कुमार 473 अंक के साथ काबिज हैं. इसके अलावा 471 अंक के साथ रोहित कुमार को 10वां स्थान हासिल हुआ है.
नेतरहाट की तर्ज पर स्कूल की स्थापना
नेतरहाट की तर्ज पर बिहार के मेधावी छात्रों को बेहतर शिक्षा देने के उद्देश्य से 2010 में स्थापित सिमुलतला आवासीय विद्यालय सूबे के मुखिया नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट कहा जाता है. सिमुलतला आवासीय विद्यालय के छात्र पहली बार 2015 में मैट्रिक परीक्षा में शामिल हुए थे. 2015 से 2019 तक इसी स्कूल के छात्र मैट्रिक परीक्षा में टॉप करते रहे हैं, जिस कारण इसे टॉपर्स की फैक्ट्री कहा जाता है. 2015 में जब मैट्रिक परीक्षा का परिणाम आया था, उसमें से टॉप 31 में 30 छात्र इसी स्कूल के शामिल थे. 2016 में भी सिमुलतला के छात्रों ने जलवा दिखाया था और तब इस स्कूल के 42 छात्रों ने टॉप टेन में जगह बनाई थी. 2017 में भी भाव्या कुमारी को बोर्ड ने टॉपर घोषित किया था जो कि इसी स्कूल की छात्रा थी. उस साल टॉप टेन के लिस्ट में 12 में 10 छात्र इसी स्कूल के थे. 2018 में भी इसी स्कूल की छात्रा प्रेरणा राज स्टेट टॉपर हुई थी. तब टॉप टेन में 23 छात्र में 16 छात्र सिमुलतला आवासीय विद्यालय के थे.
2019 के नतीजों में रहा था दबदबा
बीते साल 2019 में भी बिहार बोर्ड के मैट्रिक परीक्षा में सिमुलतला आवासीय विद्यालय का सावन राज भारती टॉपर हुआ था. बीते साल भी टॉप टेन में 18 छात्रों में 16 छात्र सिमुलतला आवासीय विद्यालय के छात्र थे, लेकिन इस साल आए मैट्रिक परीक्षा परिणाम ने सिमुलतला आवासीय विद्यालय को निराश किया है. इस बार मैट्रिक परीक्षा में सिमुलतला आवासीय विद्यालय के 115 छात्र शामिल हुए थे जिसमें 59 छात्र और 56 छात्राएं शामिल थीं.
हेडमास्टर बोले
टॉपर की फैक्ट्री कहे जाने वाली सिमुलतला आवासीय विद्यालय इस बार मैट्रिक परीक्षा में बेहतर न कर पाने के बारे में बताते हुए सिमुलतला आवासीय विद्यालय के प्राचार्य डॉ राजीव रंजन ने बताया कि इस साल के मैट्रिक परिणाम में स्कूल के तीन छात्र टॉप टेन में शामिल हुए हैं उन्हें शुभकामनाएं. इस बार का मैट्रिक परीक्षा का परिणाम निराश किया है. परीक्षा परिणाम आने के बाद अब यह आकलन किया जा रहा है कि आखिर कमी किस बात की रही. कमी को दूर कर स्कूल का बेहतर परफॉर्मेंस हो इस पर ध्यान दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें-
पांचवीं पास मां का बेटा हिमांशु बना बिहार टॉपर, पिता के साथ सब्जी भी बेची
BSEB 10th Result 2020: 480 नंबर लाकर किसान का बेटा बना सेकेंड टॉपर
.
Tags: Bihar board result, Bihar board results, BSEB EXAM, Inter and matric copies
मारधाड़ से हटकर बनी ये 8 फिल्में, कहानी के दम पर मचाया तहलका, तीसरे नंबर वाली को जितना देखो मन नहीं भरता
'KGF 2' और 'कांतारा' के बाद, साउथ से फिर उठने वाला है 1 बड़ा बवंडर, जल्द हिलने वाला है बॉक्स ऑफिस
5 दिन में 2 एक्टर, 1 डायरेक्टर ने द केरला स्टोरी को बताया प्रोपेगेंडा, नवाजुद्दीन, कमल हासन और...यूजर्स भड़के