Success Mantra Quotes : वैज्ञानिक थॉमस ऐल्वा एडीसन बल्ब के आविष्कार से पहले सैकड़ों बार असफल हो चुके थे.
Success Mantra Quotes : किसी भी फील्ड में सफलता के लिए समर्पण बहुत जरूरी है. लक्ष्य हासिल करने के लिए आपको डूब जाना होगा. कोई भी लक्ष्य तय करते समय ही यह भावना होनी चाहिए कि अब मुझे यह कार्य पूरा करना ही है चाहे कुछ भी हो जाए. आमतौर पर जीवन में हर कोई सफल होना चाहता है, लेकिन सफलता इसके लिए व्यक्ति से समर्पण मांगती है. दुनिया के महापुरुषों के पास भी उतना ही समय रहा है जितना कि एक सामान्य जन के पास होता है. लेकिन उनमें और सामान्य जन में एक बड़ा अंतर ये था कि वे अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित थे. आज सफलता के लिए समर्पण के महत्वप पर ऐसे ही कुछ महापुरुषों के प्रेरक विचार लेकर आए हैं.
1. विचार लें. उस विचार को अपनी जिंदगी बना लें. उस विचार के बारे में सोचें, उसके सपने देखें, उस विचार को जिएं, आपका मन, आपकी मांसपेशियां और शरीर का प्रत्येक अंग उस विचार से भरपूर हों. दूसरे सभी विचारों को छोड़ दें. यही सफलता का तरीका है. – स्वामी विवेकानंद
2. हमेशा याद रखिए कि सफलता के लिए किया गया आपका संकल्प और किसी भी संपकल्प से ज्यादा महत्व रखता है. – अब्राहम लिंकन
3. दृढ़ रहने की इच्छाशक्ति अक्सर सफलता और असफलता के बीच का अंतर होती है. डेविड सर्नोफ्फ
4. जीवन में जो भी कार्य करें, उसको 100 फीसदी करने की आदत डालिए क्योंकि पूरे मन और पूरे भाव से किया गया कार्य निश्चित ही अच्छा परिणाम लाता है.-स्वेट मार्डेन
5. सफलता अत्यधिक परिश्रम चाहती है. सफल होने के लिए सफलता की इच्छा, असफलता के भय से अधिक होनी चाहिए.-बिल कासबी
ये भी पढ़ें
PHOTOS: रैंकिंग के मुताबिक ये हैं दुनिया की टॉप 10 यूनिवर्सिटी, ‘जन्नत’ सी है इनकी खूबसूरती
AFCAT 2023 : वायुसेना में ऑफिसर बनने के लिए 2 घंटे में सॉल्व करने होंगे 100 प्रश्न; देखें सिलेबस, पेपर पैटर्न
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Career Guidance, Inspiring story, Success tips and tricks, Swami vivekananda