Success Story : रोहित मांगलिक ने एनआईटी से बीटेक किया है.
Success Story : अच्छी-खासी सैलरी पैकेज वाली जॉब छोड़कर कुछ नया करना ज्यादातर लोगों के निए आसान नहीं होता. यह वेल सेटल लाइफ को चुनौती देने जैसा होता है. लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं जिन्हें ऐसी जिंदगी रास नहीं आती. वह कुछ नया करना चाहते हैं. ऐसी ही एक शक्खियत हैं- रोहित मांगलिक. जब उन्होंने अपनी जॉब छोड़कर स्टार्टप शुरू किया, उस वक्त उनका सालाना पैकेज 42 लाख रुपये का था. उनकी कंपनी का सालना टर्न ओवर इस वक्त 10 करोड़ रुपये से अधिक है.
रोहित मांगलिक अपनी अच्छी खासी कॉर्पोरेट जॉब छोड़कर 2020 में एडुगोरिल्ला नाम का स्टार्टअप शुरू किया था. तीन साल के भीतर यह स्टार्टअप एजुकेशन सेक्टर की दुनिया के टॉप 10 कंपनियों में शामिल हो गई है. एडुगोरिल्ला में इस वक्त 300 से अधिक कर्मचारी काम कर रहे हैं.
एनआईटी से किया है बीटेक
एडुगोरिल्ला के संस्थापक और सीईओ 32 वर्षीय रोहित मांगलिक ने साल 2012 में एनआईटी से बीटेक किया था. इसके बाद आईटी सेक्टर की कई बड़ी कंपनियों में काम किया. इसके बाद उन्होंने साल 2017 में नौकरी छोड़ दी और फर्रुखाबाद लौट आए.
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की इस बात ने किया प्रभावित
रोहित मांगलिक ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह नौकरियां करते हुए खुद को बंधा महसूस कर रहे थे. इसी बीच एक कंपनी में आयोजन के दौरान उनकी मुलाकात पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम से हुई. डॉ. कलाम ने कहा था कि कभी अपने बारे में मत सोचो, जब देश के लिए सोचोगे तो कुछ बेहतर कर पाओगे.
7 कर्मचारियों के साथ शुरू की करियर काउंसलिंग
रोहित मांगलिक बताते हैं कि नौकरी छोड़ने के बाद सात कर्मचारियों के साथ मिलकर करियर काउंसलिंग शुरू की. छोटे शहर में परेशानियां आई और वे फेल हो गए. इसके बाद उन्होंने लखनऊ के पत्रकारपुरम में दफ्तर खोलकर काम शुरू किया. लेकिन एक बार फिर से फेल हो गए.
दो नाकामियों से सीखा
रोहित मांगलिक ने दो बार मिली नाकामियों से सीखते हुए सीखा कि काउंसलिंग से काम नहीं चलेगा. इसके बाद वह बच्चों के बीच गए और बच्चों की असल जरूरत समझी. इसके बाद साल 2020 में युवाओं की टोली लेकर एक एडुगोरिल्ला नाम से एप बनाया. यह प्रतियोगी छात्रों को परीक्षा की सही जानकारी देता है.
ये भी पढ़ें
IPS Navjot Simi Salary: IPS नवजोत सिमी कितना कमाती हैं? ड्राइवर, गाड़ी के साथ मिलती हैं ये सुविधाएं
भोजपुरी मेगास्टार पवन सिंह की ये हिरोइन हैं डीयू से ग्रेजुएट, खूबसूरती में बॉलीवुड एक्ट्रेस को देती हैं मात
.
Tags: Job and career, Jobs news, Success Story
Best Time To Measure Weight: दिन में इस वक्त नापें अपना वजन, परफेक्ट नंबर लगेगा पता, वेट लॉस में मिलेगी मदद
आज सुपरहिट होतीं तारा सुतारिया, अगर न की होतीं इतनी बड़ी गलती, 1 भूल से चल पड़ी कियारा आडवाणी की गाड़ी
WTC Final में रोहित शर्मा 1 साथ बनाएंगे कई रिकॉर्ड, इंग्लैंड में दमदार प्रदर्शन, अकेले ही पलट देंगे मैच!