अब भारत को चीन या अन्य देशों पर कोविड-19 के टेस्ट के लिए निर्भर नहीं रहना पड़ेगा क्योंकि आईआईटी दिल्ली ने कोरोना टेस्टिंग किट को बना लिया है. यह किट मौजूदा किट से एक चौथाई सस्ती है. आईआईटी की पीसीआर आधारित टेस्टिंग किट को आईसीएमआर ने मंजूरी भी दे दी है. हालांकि, इस किट का उत्पादन कितना होगा, इस बारे में जानकारी नहीं है. इस किट को संस्थान की कुसुमा स्कूल ऑफ बायोलॉजिकल साइंसेंस (केएसबीएस) की टीम ने तैयार किया है.
टीम के सदस्य प्रो. बिश्वजीत कुंदू और प्रो. विवेकानंद पेरुमल ने बताया कि टीम ने इसे बनाने का काम तभी से शुरू कर दिया था, जब देश में संक्रमण का पहला केस केरल में मिला था। 22 मार्च से लेकर 9 अप्रैल तक टीम के सदस्यों ने 18-18 घंटे काम किया. लॉकडाउन के कारण किट को टेस्ट के लिए पुणे भेजने में दिक्कत आ रही थी. कूरियर एजेंसी काफी मान-मनौव्वल के बाद इसे पुणे स्थित लैब ले गई. इस बार प्रोटोकॉल को मान्यता मिल गई.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 25, 2020, 13:26 IST