होम /न्यूज /करियर /General Knowledge : क्या आप जानते हैं रेलवे और आजादी से जुड़े इन सवालों के जवाब ?

General Knowledge : क्या आप जानते हैं रेलवे और आजादी से जुड़े इन सवालों के जवाब ?

General Knowledge : चंपारण सत्याग्रह महात्मा गांधी ने 1917 में किया था.

General Knowledge : चंपारण सत्याग्रह महात्मा गांधी ने 1917 में किया था.

General Knowledge : भारतीय रेलवे देश की आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में ट्विटर पर आजादी और रेलवे से जुड़े जनरल न ...अधिक पढ़ें

    GK Questions: आजादी और भारतीय रेलवे से संबंधित प्रश्न कई प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं. देश आजादी के 75वें साल को अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है. इस अवसर पर भारतीय रेलवे ट्विटर पर आजादी और रेलवे से जुड़े कई सवाल पूछ रहा है. ये जनरल नॉलेज के प्रश्न हैं. जो कि परीक्षाओं के लिए काफी जरूरी हैं. इन प्रश्नों के साथ हम आपके लिए भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन से भी जुड़े प्रश्न और उनके जवाब लेकर आए हैं.

    1. प्रश्न- महात्मा गांधी ‘चंपारण सत्याग्रह’ में जाने के लिए बिहार के किस रेलवे स्टेशन पर उतरे थे?
      उत्तर- बापूधाम मोतिहारी स्टेशन
    2. प्रश्न- युवा क्रांतिकारी खुदीराम बोस को समर्पित भारतीय रेल का खुदीराम बोस पूसा रेलवे स्टेशन देश के किस राज्य में स्थित है?
      उत्तर- बिहार
    3. प्रश्न- भारत में पहली चली पहली ट्रेन ने कितनी दूरी तय की थी ?
      उत्तर- भारत में 16 अप्रैल 1853 को पहली यात्री ट्रेन बोरी बंदर (बॉम्बे) और ठाणे के बीच 34 किमी की दूरी पर चली थी.
    4. प्रश्न- भारत में पहली बार मेट्रो रेल सेवा किस नगर में आरम्भ की गई?
      उत्तर- भारत में पहली बार मेट्रो रेल सेवा 24 अक्टूबर 1984 में कोलकाता में शुरू हुई थी.
    5. प्रश्न- भारतीय रेल का राष्ट्रीयकरण कब हुआ?
      उत्तर- 1950 में
    6. प्रश्न- सोन नदी पर बना देश में सबसे लम्बा रेल पुल कौन सा है?
      उत्तर– नेहरू सेतु
    7. प्रश्न- कोयले से चलने वाला देश का सबसे पुराना इंजन कौन-सा है?
      उत्तर– फेयरी क्वीन
    8. प्रश्न- किसने कहा था कि 1857 का विद्रोह “न तो पहला, न ही राष्ट्रीय, न ही स्वतंत्रता संग्राम था”?
      उत्तर- आर.सी. मजूमदार
    9. प्रश्न-खिलाफत आंदोलन कब चलाया गया था
      उत्तर- मार्च 1919 से जनवरी 1921 तक
    10. प्रश्न- बारदोली सत्याग्रह कब हुआ था
      उत्तर- जून 1928 में

    ये भी पढ़ें-
    Navy Agniveer MR Recruitment 2022 : नौसेना में क्या है MR भर्ती, सेलेक्शन के बाद काम और सैलरी जानें
    Sarkari Naukri 2022 : केंद्र से लेकर राज्य तक सरकारी नौकरियों की बहार, इन विभागों में निकली है बंपर भर्ती

    Tags: Government jobs, Independence, Indian railway, SSC exam

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें