होम /न्यूज /करियर /Career Tips: बिजनेस फील्ड में करें ये पीजी डिप्लोमा कोर्स और पाएं लाखों में सैलरी

Career Tips: बिजनेस फील्ड में करें ये पीजी डिप्लोमा कोर्स और पाएं लाखों में सैलरी

Career Tips: बिजनेस से जुड़े कोर्स करने वालों के पास रोजगार की कमी नहीं होती है.

Career Tips: बिजनेस से जुड़े कोर्स करने वालों के पास रोजगार की कमी नहीं होती है.

Career in Entrepreneurship Development: पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन आंत्रप्रन्योरशिप डेवलपमेंट, एक बिजनेस स्टडी कोर्स ह ...अधिक पढ़ें

  • News18Hindi
  • Last Updated :

नई दिल्ली: Career in Entrepreneurship Development: पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन आंत्रप्रन्योरशिप डेवलपमेंट, एक बिजनेस स्टडी कोर्स है. इस कोर्स में छात्रों को बिजनेस आंत्रप्रन्योर से संबंधित वैचारिक और व्यावहारिक कौशल की सीख दी जाती है. साथ ही अकाउंटिंग, मैनेजमेंट और मार्केटिंग में लीडर का रोल क्या होता है, स्टूडेंट्स को इस बारे में गहरी जानकारी दी जाती है. यह डिग्री देश की अर्थव्यवस्था और रोजगार दर को बेहतर बनाने में मदद करती है. आज, भारत 61,400 स्टार्ट-अप का घर है, और लगभग 14,000 को औपचारिक मान्यता प्राप्त है.

इस कोर्स के द्वारा छात्रों में आत्म-जागरूकता की भावना विकसित करने में भी मदद मिलती है. जो उन्हें अच्छे व्यावसायिक निर्णय लेने के काबिल बनाती है. इसका उद्देश्य छात्रों को अपना खुद का व्यवसाय शुरू करने और उसे बढ़ाने के लिए परिपक्व बनाना है. पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन आंत्रप्रन्योरशिप डेवलपमेंट में भविष्य बहुत उज्ज्वल है, क्योंकि यह व्यापार जगत में सबसे तेजी से बढ़ते क्षेत्रों में से एक बन गया है.

कोर्स के लिए एंट्रेंस एग्जाम
कॉमन एडमिशन टेस्ट(CAT)
जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट(XAT)
मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट(MAT)
कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट(CMAT)

कोर्स की अवधि
यह 1 साल की अवधि का फुल टाइम कोर्स है. यह कोर्स उन छात्रों के लिए डिजाइन किया गया है जो बिजनेस क्षेत्र में जाने की इच्छा रखते हैं. इस कोर्स के तहत दो सेमेस्टर हैं.

इन कॉलेज से कर सकते हैं कोर्स
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ आंत्रप्रन्योरशिप
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट अहमदाबाद

इन पदों पर मिल सकती है नौकरी
चीफ एच.आर
कंसल्टेंट
डिलिवरी मैनेजर
फाइनेंस कंट्रोलर
मार्केटिंग एग्जीक्यूटीव
सिनियर नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर
असिस्टेंट मैनेजर

कितनी हो सकती है सैलरी
मार्केटिंग मैनेजर – सैलरी 8 लाख
बिजनेस कॉर्डिनेटर- सैलरी 10 लाख
फाइनेंशियल एनालिस्ट- सैलरी 5 लाख
बिजनेस जर्नलिस्ट- सैलरी 4 लाख
ऑफिस मैनेजर- सैलरी 3 लाख
सेल्स मैनेजर- सैलरी 6 लाख

ये भी पढ़ें-
ITBP Recruitment 2022: ITBP ने बढ़ाई SI एवं कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट डेट, अब इस तारीख तक करें अप्लाई
UGC CUET UG Admission 2022: UGC ने जारी किया CUET UG एडमिशन के लिए संयुक्त लिस्ट, यहां देखें यूनिवर्सिटी वाइज डिटेल 

Tags: Career, Career Guidance, Online education

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें