नई दिल्ली. इलाहाबाद विश्वविद्यालय में एडमिशन लेने के इच्छुक लाखों छात्रों को प्रवेश परीक्षा का इंतजार है. इलाहाबाद विवि में शैक्षिक सत्र 2021-22 में एडमिशन के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा को लेकर एक नई जानकारी सामने आई है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसके संबंध में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए को पत्र लिखा है. इसके जरिए नए सत्र में एडमिशन के संबंध में जानकारी मांगी गई है. हालांकि इस पर एनटीए की ओर से अभी तक कोई जवाब नहीं आया है. विश्वविद्यालय जल्द ही ईमेल के जरिए रिमाइंडर भेजने की तैयारी में है.
यूजीसी ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय को मुख्य कैंपस और संबद्ध कॉलेजों में नए शैक्षिक सत्र में एडमिशन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा के जरिए कराने के लिए पत्र लिखा था. साथ ही विश्वविद्यालय और कॉलेजों में संचालित पाठ्यक्रमों की जानकारी मांगी गई थी. विश्वविद्यालय ने ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, लॉ और प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों और उनकी सीटों की संख्या आदि के बारे में जानकारी भेज दी थी. इसके बाद एनटीए की ओर से एडमिशन संबंधी कोई जानकारी नहीं दी गई . इसकी वजह से एडमिशन प्रक्रिया अब तक शुरू नहीं हो सकी है.
विश्वविद्यालय के परीक्षा प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो. आईआर सिद्दीकी ने बताया कि चार दिन पहले एनटीए को पत्र लिखकर जानकारी भी मांगी जा चुकी है. लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं आया है. एक या दो दिन में ईमेल के जरिए रिमाइंडर भेजा जाएगा. एनटीए की ओर से यह निर्देश मिल जाए की इस बार विश्वविद्यालय की ओर से प्रवेश कार्यक्रम आयोजित किए जाएं तो हम कंपनी की चयन कर प्रवेश प्रक्रिया आरंभ कर देंगे.
बता दें कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने कोरोना महामारी के कारण इस बार ग्रेजुएशन सेकेंड ईयर, थर्ड ईयर और पोस्ट ग्रेजुएशन की कई परीक्षाएं रद्द कर दी हैं. छात्रों को बिना परीक्षा के प्रमोट किया जाएगा. विश्वविद्यालय ने छात्रों को प्रमोट करने के फॉर्मूले के बारे में भी जानकरी दे दी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : May 09, 2021, 22:00 IST