नई दिल्ली (UGC NET 2022, UGC NET Exam, ugcnet.nta.nic.in). नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए (NTA) हर साल कई तरह के एंट्रेंस एग्जाम (Entrance Exams) आयोजित करवाता है. यूजीसी अध्यक्ष डॉ. ममीडाला जगदीश कुमार ने एक जरूरी सूचना जारी की है. उनके मुताबिक, इस साल यूजीसी नेट (UGC NET Exam) दिसंबर 2021 और जून 2022 की नेट परीक्षा एक साथ यानी जून के पहले या दूसरे हफ्ते में शुरू होगी.
यूजीसी नेट परीक्षा (UGC NET Exam Details) से जुड़ी सभी डिटेल्स ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर चेक की जा सकती हैं. यूजीसी नेट 2022 (UGC NET 2022) परीक्षा की तारीख और डिटेल्ड नोटिफिकेशन वेबसाइट पर अप्रैल में अपलोड कर दी जाएगी. इस परीक्षा के जरिए भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेज में सहायक प्रोफेसर (Assistant Professor) और जूनियर रिसर्च फेलोशिप (Junior Research Fellowship या JRF)) जैसे पदों की पात्रता तय की जाती है.
यूजीसी नेट के लिए जरूरी योग्यता
यूजीसी नेट 2022 परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए शैक्षणिक योग्यता तय की गई है (UGC NET Educational Qualification). आपके पास इसकी जानकारी अनिवार्य रूप से होनी चाहिए.
1- उम्मीदवारों के पास यूजीसी से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों/संस्थानों से मास्टर डिग्री या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए.
2- आरक्षित वर्ग के परीक्षार्थियों के लिए 55% अंक और 50% अंक हासिल करना निर्धारित किया गया है.
3- मास्टर डिग्री के फाइनल सेमेस्टर में शामिल होने वाले उम्मीदवार भी यूजीसी नेट परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.
4- पीएचडी डिग्री धारकों को कुल अंकों में 5% की छूट दी गई है.
ये भी पढ़ें:
CBSE Term 2 Exam: CBSE बोर्ड के छात्रों के लिए जरूरी खबर, जानें कैसे मिलेंगे एडमिट कार्ड
CBSE Board Exam 2022: क्या वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी CBSE बोर्ड टॉपर की कॉपी? पढ़ें पूरी खबर
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Entrance exams, Ugc, UGC-NET exam, सरकारी नौकरी