होम /न्यूज /करियर /UGC NET 2023: यूजीसी नेट परीक्षा पास करके क्या बन जाएंगे प्रोफेसर, जानिए कब आएगी आंसर की

UGC NET 2023: यूजीसी नेट परीक्षा पास करके क्या बन जाएंगे प्रोफेसर, जानिए कब आएगी आंसर की

UGC NET 2023: यूजीसी नेट परीक्षा पास करके असिस्टेंट प्रोफेसर बन सकते हैं.

UGC NET 2023: यूजीसी नेट परीक्षा पास करके असिस्टेंट प्रोफेसर बन सकते हैं.

UGC NET 2023 answer key: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा या UGC NET की परीक्षा में शामिल अभ्यर्थ ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली. UGC NET 2023 answer key: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा या UGC NET की परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों के लिए जरूरी खबर है. दरअसल, यूजीसी नेट दिसंबर की परीक्षा में इस साल लाखों अभ्यर्थी शामिल हुए थे. इन अभ्यर्थियों को अब रिजल्ट का इंतजार है. बता दें कि दिसंबर 2022 संस्करण की आंसर की जल्द ही नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जारी किया जाएगा. ऐसे में अभ्यर्थियों को यह जानना जरूरी है कि क्या यूजीसी नेट परीक्षा पास करके आप प्रोफेसर बन जाएंगे.

बता दें कि असिस्टेंट प्रोफेसर की पात्रता के लिए यूजीसी नेट सबसे लोकप्रिय परीक्षा है. जिसके माध्यम से यूजीसी की ओर से असिस्टेंट प्रोफेसर अथवा जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए पात्रता प्रदान की जाती है. यह परीक्षा कई विषयों के लिए होती है. खास बात यह है कुछ समय पहले ही यूजीसी चेयरमैन ने स्पष्ट कर दिया है कि असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए अब पीएचडी की डिग्री अनिवार्य नहीं है.

UGC NET 2023: कब आएगी आंसर की
UGC NET की आंसर की इसी महीने में जारी कर दी जाएगी. इसके साथ ही आंसर की के खिलाफ आपत्ति दर्ज करने के लिए NTA की ओर से लिंक एक्टिव किया जाएगा. आवेदन शुल्क का भुगतान करके अभ्यर्थी अपनी आपत्ति दर्ज करा सकेंगे. इसी आधार फाइनल आंसर की और रिजल्ट जारी किया जाएगा. बता दें कि UGC NET का दिसंबर 2022 संस्करण विभिन्न विषयों के लिए पांच पालियों में आयोजित किया गया था. आखिरी परीक्षा 15 मार्च 2023 को आयोजित की गई थी.

Tags: Answer Keys, Ugc, UGC-NET exam

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें