नई दिल्ली (UGC NET 2022, ugcnet.nta.nic.in). यूजीसी द्वारा हर साल कई परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं. उनमें से एक नेट परीक्षा (UGC NET Exam) भी है. नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट के जरिए भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में सहायक प्रोफेसर और/या जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए पात्रता निर्धारित की जाती है.
आमतौर पर यूजीसी नेट परीक्षा (UGC NET Exam) दिसंबर और जून में होती है. लेकिन विभिन्न कारणों से दिसंबर 2021 में परीक्षा आयोजित नहीं हो पाई थी. इसलिए दिसंबर 2021 और जून 2022 की परीक्षा को एक साथ मिलाकर जुलाई 2022 में आयोजित किया जा रहा है. यूजीसी नेट परीक्षा का शेड्यूल जारी हो चुका है. जल्द ही एडमिट कार्ड (UGC NET Admit Card 2022) भी अपलोड कर दिए जाएंगे.
कब होगी यूजीसी नेट परीक्षा?
यूजीसी नेट परीक्षा 9 जुलाई 2022 (UGC NET Exam Schedule) से शुरू हो रही है. UGC NET 2022 शेड्यूल के अनुसार, परीक्षा 09, 11 और 12 जुलाई 2022 को आयोजित होगी. इसके बाद अगस्त शेड्यूल में 13 और 14 अगस्त 2022 की तारीखें निर्धारित की गई हैं. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपना शेड्यूल अच्छी तरह से चेक कर लें.
UGC NET एडमिट कार्ड में देखें ये डिटेल्स
यूजीसी नेट 2022 परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को यूजीसी नेट एडमिट कार्ड में परीक्षा केंद्र, डेट और शिफ्ट ध्यान से चेक कर लेना चाहिए. एग्जाम सेंटर पर प्रवेश पत्र के साथ A4 आकार के पेपर पर छपा हुआ स्व-घोषणा (अंडरटेकिंग) साथ लेकर जाना होगा. एडमिट कार्ड आज ugcnet.nta.nic.in पर जारी होने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें:
Career Tips: 12वीं में आर्ट्स वालों के लिए बेस्ट करियर ऑप्शन, शोहरत के साथ कमाई भी ज्यादा
CTET 2022: इसी हफ्ते आ सकता है नोटिफिकेशन, टीचर बनने के लिए देनी होगी यह परीक्षा
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Entrance exams, UGC-NET exam, सरकारी नौकरी