उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (यूकेपीएससी) ने 10 अप्रैल को आयोजित व्यक्तिगत सहायक परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी कर दी है. परीक्षा उन उम्मीदवारों के लिए आयोजित की गई थी, जिन्होंने प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण की थी. इन परीक्षाओं के माध्यम से उम्मीदवारों का चयन उच्च न्यायालय उत्तराखंड, नैनीताल में व्यक्तिगत सहायक के पद के लिए किया जाएगा.
उत्तर कुंजी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. अभ्यर्थी उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं और यदि वे चाहें तो 18 मई तक इसके खिलाफ आपत्ति दर्ज करा सकते हैं.
आपत्तियां दर्ज कराने के लिए, उम्मीदवारों को प्रति प्रश्न 50 रुपये का भुगतान करना होगा. आयोग ने कहा कि समीक्षा अधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है, जो 23 मई को आयोजित होने वाली थी. नई परीक्षा की तारीख बाद में उम्मीदवारों को दी जाएगी.
कोविड की स्थिति को देखते हुए, कई भर्ती एजेंसियों ने परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा के साक्षात्कार को स्थगित कर दिया है. आयोग ने संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा की पंजीकरण प्रक्रिया भी टाल दी है जो आज से शुरू होनी थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : May 12, 2021, 13:36 IST