UP Board 10th Results 2020: यूपी बोर्ड 10वीं बोर्ड में बागपत की रिया जैन ने किया टॉप, upresults.nic.in पर करें चेक

हाईस्कूल परीक्षाओं में इस बार 83.31 प्रतिशत जबकि इंटरमीडिएट में 74.63 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं.
UP Board Class 10th Results 2020 Updates: यूपी बोर्ड 10वीं के परिणाम जारी हो गए. इस साल 30 लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा दी है. छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर नतीजे देख सकते हैं.
- News18Hindi
- Last Updated: June 28, 2020, 12:01 AM IST
UP Board 10th Exam Results 2020: उत्तर प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल परीक्षाओं में इस बार 83.31 प्रतिशत जबकि इंटरमीडिएट में 74.63 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. राज्य के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने शनिवार को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम घोषित करते हुए कहा, 'हाईस्कूल परीक्षा में 27 लाख 53 हजार 185 संस्थागत और 19,471 व्यक्तिगत परीक्षार्थी शामिल हुए. कुल 27,72,656 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. इनमें से 22,97,140 संस्थागत और 12,662 व्यक्तिगत यानी कुल 23,09,802 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित किये गये हैं.'
उन्होंने बताया कि संस्थागत परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 83.44 और व्यक्तिगत परीक्षार्थियों का 65.03 प्रतिशत है. कुल 83.31 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए. शर्मा ने बताया कि इस परीक्षा में शामिल उत्तर प्रदेश के 27,72,656 परीक्षार्थियों में से 14,90, 814 बालक और 12,81,842 बालिकाएं थीं, जिनमें से 11,90,888 बालक और 11,18,914 बालिकाएं उत्तीर्ण हुईं. यानी 79.88 प्रतिशत बालक और 87.29 प्रतिशत बालिकाएं उत्तीर्ण हुईं. बालकों के मुकाबले उत्तीर्ण होने वाली बालिकाओं का प्रतिशत अधिक यानी 7.41 प्रतिशत ज्यादा है.
शर्मा ने बताया कि हाईस्कूल में श्रीराम एसएम इंटर कालेज, बड़ौत, बागपत की रिया जैन 96.67 प्रतिशत अंकों के साथ 'टॉपर' रहीं. दूसरे स्थान पर 95.83 प्रतिशत अंकों के साथ बाराबंकी के लखपेडा स्थित श्री साईं इंटर कालेज के अभिमन्यु वर्मा रहे. तीसरा स्थान 95.33 प्रतिशत अंकों के साथ बाराबंकी के ही सद्भावना इंटर कालेज के योगेश प्रताप सिंह ने हासिल किया.
1 जुलाई तक मिलेगी डि़जिटल मार्कशीट
यूपी बोर्ड की इस साल की परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स को पहली बार डिजिटल मार्कशीट दी जाएगी. ये मार्कशीट तीन दिन के भीतर यानी एक जुलाई तक मिलने लगेगी. UP Board के छात्र अपनी Digital Marksheet अपने-अपने स्कूलों से ले सकेंगे. स्कूल के प्रिंसिपल की दस्तखत के बाद वह रिजल्ट मान्य हो जाएगा.
10वीं में लड़कियों ने मारी बाजी
यूपी बोर्ड की दसवीं के रिजल्ट में लड़कियों ने परचम लहराया. जहां इस बार कुल 87.29 प्रतिशत लड़कियां पास हुईं, वहीं लड़कों में 79.88 फीसदी ने सफलता हासिल की. इस साल दसवीं क्लास का कुल रिजल्ट 83.31 प्रतिशत रहा. पिछले साल का दसवीं कक्षा का पास प्रतिशत 80.07 फीसदी था जो कि इस साल की तुलना में करीब 3 फीसदी कम था.
सभी राज्यों की बोर्ड परीक्षाओं/ प्रतियोगी परीक्षाओं, उनकी तैयारी और जॉब्स/करियर से जुड़े Job Alert, हर खबर के लिए फॉलो करें- https://hindi.news18.com/news/career/