होम /न्यूज /करियर /UP Board Paper Leak: आखिर कैसे लीक हुआ यूपी बोर्ड इंग्लिश का पेपर? जानें अब कब होगी परीक्षा

UP Board Paper Leak: आखिर कैसे लीक हुआ यूपी बोर्ड इंग्लिश का पेपर? जानें अब कब होगी परीक्षा

उत्तर प्रदेश में दोपहर दो बजे से दूसरी पाली में होने वाले इण्टर के अंग्रेजी का पेपर रद्द कर दिया गया है.

उत्तर प्रदेश में दोपहर दो बजे से दूसरी पाली में होने वाले इण्टर के अंग्रेजी का पेपर रद्द कर दिया गया है.

UP Board Paper Leak, UP Board Exam 2022: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा होने वाली 10वीं और 12वीं की बोर्ड पर ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली (UP Board Paper Leak, UP Board Exam 2022). उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा होने वाली 10वीं और 12वीं की परीक्षा 24 मार्च 2022 से शुरू हो गई थी. आज यूपी बोर्ड इंटर की दूसरी पाली में अंग्रेजी की परीक्षा होनी थी. परीक्षा के कुछ समय पहले उत्तर प्रदेश के 24 जिलों में इंग्लिश पेपर लीक होने की खबर मिलते ही परीक्षा को उन जिलों में रद्द कर दिया गया. विभिन्म मीडिया रिपोर्ट की मानें तो परीक्षा 13 अप्रैल 2022 को हो सकती है.

यूपी माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी को इस मामले में तलब किया गया है. उन्होंने आश्वासन दिया है कि यूपी बोर्ड पेपर लीक करवाने वाले दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी मामले की जांच एसटीएफ को सौंपने का आदेश दिया है. जिन जिलों में यूपी बोर्ड परीक्षा लीक होने की वजह से रद्द हुई है, वहां के छात्र परीक्षा की नई तारीख को लेकर काफी स्ट्रेस में हैं.

जांच में सामने आएगा कारण
यूपी बोर्ड पेपर लीक कैसे हुआ, इस बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं जुटाई जा सकी है. बस इतना पता चला है कि परीक्षा केंद्रों के आस-पास 500 रुपये में यूपी बोर्ड 12वीं का इंग्लिश पेपर बेचा जा रहा था. यह बात सामने आते ही परीक्षा को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया गया था. आपकी जानकारी के लिए बता दें, यूपी बोर्ड पेपर आगरा, मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ़, गाजियाबाद, बागपत, बदायूं, शाहजहांपुर, उन्नाव, सीतापुर, ललितपुर, महोबा, जालौन, चित्रकूट, अंबेडकरनगर, प्रतापगढ़, गोंडा, गोरखपुर, आजमगढ़, बलिया, वाराणसी, कानपुर देहात, एटा और शामली जिलों में लीक हुआ है (UP Board Paper Leak).

आपके शहर से (लखनऊ)

अब कब होगी परीक्षा?
यूपी बोर्ड 12वीं का इंग्लिश पेपर अब बोर्ड परीक्षा खत्म होने के बाद आयोजित किया जाएगा. छात्रों को जल्द ही इस बाबत नई सूचना दे दी जाएगी. तब तक उन्हें सलाह दी जाती है कि किसी भी फेक न्यूज पर विश्वास करने के बजाय नई तारीख जारी होने का इंतजार करें.

ये भी पढ़ें:
CBSE Results 2022: कल तक रीचेकिंग के लिए अप्लाई कर सकते हैं 12वीं के छात्र, CBSE ने बताया तरीका
CUET 2022 ने बढ़ाई सबकी चिंता, इस वजह से अधूरी रह सकती है पढ़ाई

Tags: 12th Board exam, CM Yogi Adityanath, Paper Leak, उत्तर प्रदेश, उत्तर प्रदेश एसटीएफ

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें