तीसरे स्थान पर आकांक्षा शुक्ला हैं. आकांक्षा को 94.80 प्रतिशत अंक मिले हैं.
तनु तोमर ने इंटर में 97.80 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. वहीं दूसरे स्थान पर भाग्यश्री उपाध्याय हैं. भाग्यश्री ने 95.20 प्रतिशत अंक हासिल किया है.
वहीं 12वीं में तनु तोमर ने 500 में से 489 अंक लाकर पहला अंक हासिल किया है.
गौतम रघुवंशी ने 97.17 प्रतिशत अंकों से यूपी में 10वीं क्लास में टॉप किया है वहीं 12वीं की टॉपर तनु तोमर हैं. 10वीं और 12वीं दोनों की क्लास में लड़कियों ने एक बार फिर बाजी मारी है. 10वीं में 83.98% लड़कियां पास हुई हैं जबकि 12वीं में 76.46% लड़कियां पास हुई हैं.
माध्यमिक शिक्षा परिषद्, उत्तर प्रदेश यानी यूपी बोर्ड (UPMSP) के 12वीं कक्षा के परिणाम जारी हो गए हैं. 12वीं में 70.06% छात्र पास हुए हैं और इसमें तनु तोमर ने टॉप किया है. वहीं 10वीं में 80.07 प्रतिशत गौतम रघुवंशी ने टॉप किया है.
बारहवीं क्लास में 76.46 प्रतिशत लड़कियां और 64.40 फीसदी लड़के पास. इस बार 58 लाख 6 हजार छात्रों ने किया था परीक्षा के लिए आवेदन.
रिजल्ट आने में अब सिर्फ दो घंटे का वक्त रह गया है. ऐसे में आप न्यूज18 हिन्दी पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
दसवीं व बारहवीं के नतीजे एक साथ घोषित होंगे. दसवीं व बारहवीं में 58 लाख 6 हजार 922 परीक्षार्थी पंजीकृत थे.
उत्तर प्रदेश बोर्ड कल अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर साढ़े 12 बजे नतीजे घोषित करेगा.
यूपी बोर्ड से जुड़े अधिकारियों की माने तो नतीजे इसी हफ्ते में जारी हो सकते हैं.
पिछले साल यूपी बोर्ड सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी के नतीजे 29 मई को जारी किए गए थे. पिछले साल के मुकाबले इस साल परीक्षा के परिणाम 2 दिन पहले जारी हुए. 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित होने के बाद जल्द ही नया एकेडमिक सेशन शुरू कर दिया जाएगा. इससे पहले उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने बताया था कि नया शैक्षणिक सत्र 16 अप्रैल से शुरू हो जाएगा.