प्रतीकात्मक फोटो
UP Board Result 2019: उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा हिन्दी प्रदेश है. 20 से 25 अप्रैल के बीच यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित करने वाला है. लेकिन पिछले कुछ वर्षों में यह देखा जा रहा है कि छात्र, परीक्षा के नतीजे आने से पहले या बाद में असफलता के डर से अपनी जिन्दगी खत्म कर देते हैं. राष्ट्रीय क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के आंकड़े भी कुछ ऐसा ही बताते हैं. एनसीआरबी की रिपोर्ट की मानें तो सिर्फ साल 2014 में 18 वर्ष से कम उम्र के 1284 छात्रों ने परीक्षा में असफल होने पर अपनी जिन्दगी खत्म कर ली. इसमें 14 साल के 163 छात्र भी शामिल थे. साल 2015 में ये आंकड़ा और बढ़ गया. साल 2015 में करीब 9 हजार छात्रों ने आत्महत्या की थी.
कहीं इसके पीछे हमारी उम्मीदों का बोझ तो नहीं है. कहीं ऐसा तो नहीं है कि हम अपने बच्चों पर इतना दबाव डाल रहे कि असफल होने पर वह भयभीत होकर आत्महत्या कर रहे हैं.
परीक्षा में कुछ बच्चे पास होते हैं तो कुछ असफल हो जाते हैं. यह बहुत ही सामान्य बात है. परीक्षाओं का दौर सभी के जीवन में आता है. हमारे जीवन में भी था. लेकिन क्या आपने हर कक्षा में अव्वल स्थान हासिल किया. क्या आप जीवन में कभी भी किसी भी परीक्षा में फेल नहीं हुए... परीक्षा में तो कुछ ही बच्चे टॉप करते हैं, सामान्य अंक पाने वाले छात्रों की संख्या ज्यादा होती है. पर हमारे अंकों को लेकर हमारे पेरेंट्स का व्यवहार बेचैन करने वाला नहीं होता था. वह बहुत ही भरोसे से भरे होते थे. तो हम अपने बच्चों पर अपनी उम्मीदों का इतना बोझ क्यों डालते हैं.
यह भी पढ़ें: UP Board Result 2019: इस तारीख को आएगा क्लास 10, 12 का रिजल्ट, यहां चेक करें ताजा अपडेट
अपनी उम्मीदों का बोझ:
बच्चों के नाजुक कंधों पर अपने भारी-भरकम उम्मीदों का बोझ ना लादें. परीक्षा में अगर कम मार्क्स आ गए हैं तो भी उसमें यकीन रखें. यकीन इस बात पर कि आपका बच्चा अपने जीवन के साथ कुछ ना कुछ तो अच्छा कर ही लेगा. उसे डरना नहीं, जीना सिखाएं.
(यह भी पढ़ें : UP Board Result 2019: इन 3 तरीकों से देख सकते हैं अपना रिजल्ट, जानिये)
अपनी ख्वाहिशें बच्चों में देखते हैं:
दरअसल, हम अपने बच्चों पर इतना दबाव इसलिए डालते हैं, क्योंकि हम उनके जरिये अपनी उन ख्वाहिशों को पूरा करना चाहते हैं, जो हम कभी पूरा नहीं कर सके. ये गलत है. बच्चों को अपने सपने जीने दीजिए. अगर बच्चा असफल हो रहा है तो भी उसके साथ खड़े रहें.
UP Class 12 Result 2019: इन चार स्टेप्स में चेक करें UP 12th result
परिश्रम और अनुशासन के समर्थक बनें, परिणाम के नहीं:
आप अपने बच्चों को परिश्रम करना और अनुशासित रहना सिखाएं. उनके रिजल्ट के आधार पर अपनी क्षमता, योग्यता का आकलन ना करें. बल्कि इस बात पर जोर दें कि वह कितनी कोशिश कर रहा है. फिर चाहे परिणाम कैसे भी आएं.
UP Board Result 2019: इन वेबसाइट्स पर देख पाएंगे अपना UP Result 2019
करियर और जॉब्स से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: UP Board Class 10th results, UP Board Class 12th results, UP Board Examinations, UP Board High School Results, UP Board Inter Results, UP Board Intermediate Results, UP Board Result 2018, UP Board Results, Uttar Pradesh Board Result
सूर्यकुमार यादव को मिलेगी मुंबई इंडियंस की कप्तानी, रोहित शर्मा बैठ सकते हैं बाहर, टीम मैनेजमेंट की योजना: रिपोर्ट
IPL में इंडियन पेसर ने लसिथ मलिंगा पर जड़ा था दूसरा सबसे लंबा छक्का, बैटर्स भी नहीं तोड़ पा रहे रिकॉर्ड, देखें टॉप पर कौन?
डेब्यू पर जरा भी भावुक नहीं हुआ रोहित शर्मा का यार, दिल में दबाए बैठा था दर्द, शायद चयनकर्ताओं से था नाराज!