UP Board Results 2020: आज से शुरू हुई यूपी बोर्ड की शिकायत सेल, फोन और ईमेल के जरिए भी मिलेगी हेल्प

यूपी बोर्ड ने शिकायत सेल शुरू हो गई है.
upmsp 10th 12th result 2020 : छात्र अपने रिजल्ट से संबंधित किसी त्रुटि (अपूर्ण परीक्षाफल, नाम संशोधन, जन्मतिथि संशोधन या विषय संशोधन) के लिए यहां शिकायत कर सकते हैं.
- News18Hindi
- Last Updated: June 28, 2020, 1:00 PM IST
UP Board Results 2020: शनिवार 27 जून को रिज़ल्ट जारी करने के एक दिन बाद से यानी 28 जून से यूपी बोर्ड (UP Board Result) छात्रों के लिए शिकायत सेल (सहायता सेंटर) की शुरुआत कर दी है. यह शिकायत सेल यूपी बोर्ड के प्रयागराज स्थित हेडक्वार्टर और बाकी के पांचों रीजनल ऑफिस से चलेगा. यह सेल 28 जून से 28 जुलाई तक चलेगा. इस दौरान छात्र अपने रिजल्ट से संबंधित किसी त्रुटि (अपूर्ण परीक्षाफल, नाम संशोधन, जन्मतिथि संशोधन या विषय संशोधन) के लिए यहां शिकायत कर सकते हैं. शिकायत सेल में छात्र सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक संपर्क कर सकते हैं. हालांकि, इसके लिए छात्रों को पूरा विवरण स्पष्ट तौर पर उपलब्ध कराना होगा. सचिव नीना श्रीवास्तव (UP Board secretary Neena Srivastava) ने इस बात की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि छात्र अपनी शिकायत कॉल करके या ईमेल से भी दर्ज करा सकते हैं.
ये हैं सभी कार्यालयों का नंबर और ईमेल आईडी
क्षेत्रीय कार्यालय प्रयागराज 0532-2423265 ro1allahabad@gmail.com
क्षेत्रीय कार्यालय मेरठ 0121-2660742 romeerut@gmail.comक्षेत्रीय कार्यालय बरेली 0581-2576494 robareilly@gmail.com
क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी 0542-2509990 rovaranasi@gmail.com
क्षेत्रीय कार्यालय गोरखपुर 0551-2205271 rogorakhpur@gmail.com
मुख्यालय प्रयागराज 0532-2623182 upmsp@rediffmail.com
बच्चों को तनाव से बचाने का प्रयास
आमतौर पर रिजल्ट जारी होने के तीन दिन बाद से बोर्ड के दफ्तर में छुट्टी दी जाती थी ताकि बोर्ड रिजल्ट जारी करने की थकान और तनाव से बोर्ड के अधिकारी और कर्मचारी उबर सकें. लेकिन इस बार रिजल्ट जारी करने के एक दिन बाद ही इसे शुरू कर दिया गया है ताकि बच्चों को रिजल्ट में त्रुटि होने के तनाव का लंबे समय तक सामना न करना पड़े.
ये हैं सभी कार्यालयों का नंबर और ईमेल आईडी
क्षेत्रीय कार्यालय प्रयागराज 0532-2423265 ro1allahabad@gmail.com
क्षेत्रीय कार्यालय मेरठ 0121-2660742 romeerut@gmail.comक्षेत्रीय कार्यालय बरेली 0581-2576494 robareilly@gmail.com
क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी 0542-2509990 rovaranasi@gmail.com
क्षेत्रीय कार्यालय गोरखपुर 0551-2205271 rogorakhpur@gmail.com
मुख्यालय प्रयागराज 0532-2623182 upmsp@rediffmail.com
बच्चों को तनाव से बचाने का प्रयास
आमतौर पर रिजल्ट जारी होने के तीन दिन बाद से बोर्ड के दफ्तर में छुट्टी दी जाती थी ताकि बोर्ड रिजल्ट जारी करने की थकान और तनाव से बोर्ड के अधिकारी और कर्मचारी उबर सकें. लेकिन इस बार रिजल्ट जारी करने के एक दिन बाद ही इसे शुरू कर दिया गया है ताकि बच्चों को रिजल्ट में त्रुटि होने के तनाव का लंबे समय तक सामना न करना पड़े.
- UP Board Result: इन जिलों से निकले टॉपर्स, ये जिले रहे फिसड्डी की गिनती में
- UP Board Result 2020: जानिए कैसे इंटरमीडिएट टॉपर अनुराग मलिक ने की तैयारी
27 जून को जारी हुआ था रिजल्ट
बता दें कि यूपी बोर्ड ने शनिवार को दसवीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया था. इस साल का रिजल्ट काफी अच्छा रहा था. 10वीं में 83.31% तो 12वीं में 74.63% छात्र-छात्रा पास हुए थे. साथ ही लड़कियों का पास प्रतिशत काफी अच्छा रहा था. दसवीं कक्षा में 96.67% अंक पाकर बागपत की रिया जैन ने तो 12वीं में 97 फीसदी अंक हासिल करके अनुराग मलिक ने टॉप किया. वहीं पिछले साल यानी 2019 में दसवीं में 80.07 तो 12वीं में 70.06 फीसदी स्टूडेंट्स सफल रहे थे.जारी होगी डिजिटल मार्कशीट
कोरोना वायरस महामारी के चलते इस बार मार्कशीट छपने में दिक्कत हो रही है इसलिए छात्रों को डिजिटल मार्कशीट प्रदान किया जाएगा. इसके लिए स्कूलों को निर्देश दिया गया है कि वे डिजिटल हस्ताक्षर वाली मार्कशीट साइट से डाउनलोड करके छात्रों को वितरित करें. डिजिटल हस्ताक्षर वाले प्रमाण पत्र, प्रवेश लेने से लेकर नौकरी तक में मान्य होंगे. बोर्ड पहले इंटरमीडिएट पास करने वाले परीक्षार्थियों को डिजिटल प्रमाण पत्र उपलब्ध कराएगा, जिससे उन्हें प्रवेश लेने में परेशानी न हो.
फरवरी मार्च में हुई थी परीक्षा
यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा 18 फरवरी से 6 मार्च के बीच करवाई गई थी. इस साल दसवीं और 12वीं कक्षा के लिए कुल 56,89,622 छात्रों ने रजिस्टर किया था. नकल को रोकने के लिए इस साल बोर्ड ने कई परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया था.
सभी राज्यों की बोर्ड परीक्षाओं/ प्रतियोगी परीक्षाओं, उनकी तैयारी और जॉब्स/करियर से जुड़े Job Alert, हर खबर के लिए फॉलो करें- https://hindi.news18.com/news/career/