होम /न्यूज /करियर /स्कूली छात्राओं को सुरक्षा के प्रति जागरूक करेगी यूपी सरकार, महीने भर चलेगा अभियान

स्कूली छात्राओं को सुरक्षा के प्रति जागरूक करेगी यूपी सरकार, महीने भर चलेगा अभियान

जागरुक करने वाली टीम 1 से 31 जुलाई तक स्कूलों में जाकर छात्राओं को सुरक्षा के प्रति जागरूक करेगी.

जागरुक करने वाली टीम 1 से 31 जुलाई तक स्कूलों में जाकर छात्राओं को सुरक्षा के प्रति जागरूक करेगी.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में महिलाओं और लड़कियों की सुरक्षा को मजबूत करने का निर्देश दिया है.

    उत्तर प्रदेश सरकार महिलाओं और स्कूली छात्राओं को सुरक्षा और संरक्षा के बारे में जागरूक करने के लिए एक जुलाई से एक महीने का अभियान चलाएगी. अभियान जिला मजिस्ट्रेटों (DMs) और जिला पुलिस प्रमुखों की देखरेख में चलाया जाएगा.

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में महिलाओं और लड़कियों की सुरक्षा को मजबूत करने का निर्देश दिया है. उन्होंने साथ ही कहा कि इस संबंध में कड़े कदम उठाए जाने चाहिए. इसके लिए स्कूलों (गर्ल्स स्टूडेंट्स) को सुरक्षा के बारे में जागरूक करने के लिए एक जुलाई से एक महीने का अभियान चलाया जाएगा. ये बात मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडे ने डीएम और जिला पुलिस प्रमुखों को लिखे पत्र में कही.



    पत्र के अनुसार, पुलिस कर्मियों के अलावा, बाल और महिला कल्याण के विशेषज्ञ भी अभियान का हिस्सा होंगे. मुख्य सचिव की तरफ से सीएम योगी का यह निर्देश सभी जिलाधिकारियों और एसपी-एसएसपी को निर्देश जारी कर दिया गया है.

    इस अभियान के अन्तर्गत छात्राओं को जागरुक करने वाली टीम 1 से 31 जुलाई तक स्कूलों में जाकर छात्राओं को सुरक्षा के प्रति जागरूक करेगी. इस अभियान में गांव और दूर के इलाकों में स्थित स्कूलों पर खास फोकस रहेगा. योगी आदित्यनाथ ये नए कदम उत्तर प्रदेश में महिलाओं के प्रति हो रही आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए उठा रहे हैं.

    ये भी पढ़ें-
    UPSEE Counselling 2019: आज से upsee.nic.in.in पर शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन प्रोसेस, देखें सभी ज़रूरी तारीखें
    तीन तलाक अब कोर्स में होगा शामिल, एजुकेशन काउंसिल को भेजा प्रस्‍ताव
    DRDO recruitment 2019: 351 पदों पर आवेदन की आज आखिरी तारीख, drdo.gov.in पर ऐसे करें आवेदन
    UP NEET 2019 मेर‍िट ल‍िस्‍ट जारी, upneet.gov.in या इस डायरेक्‍ट ल‍िंक से करें डाउनलोड

    Tags: Uttar pradesh news, Yogi adityanath

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें