नई दिल्ली. कोरोना का प्रकोप और अकादमिक सत्र पर इसके प्रभाव के बावजूद यूपी के 1.6 लाख सरकारी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में इस साल से फिर से शीतकालीन अवकाश दिया जाएगा. इन स्कूलों में लगभग 1.8 करोड़ छात्र नामांकित हैं. ये छुट्टियां 2013 से मिलती आ रही थी लेकिन पिछले तीन सालों के दौरान बंद कर दी गई थीं.
अधिकारियों ने सूचित किया, इन स्कूलों के बच्चों को 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश (Winter break) मिलेगा. राज्य सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए. राज्य सरकार ने साथ ही ये भी कहा कि ये स्कूल एक बार फिर से खोल दिए जाने के बाद गर्मियों में एक घंटे ज्यादा काम करेंगे. इसके अलावा अब से, पिछले दिनों की तुलना में ग्रीष्मकालीन अवकाश 14 दिन कम होगा.
अतिरिक्त मुख्य सचिव रेणुका कुमार ने इस संबंध में सभी जिला मजिस्ट्रेटों, मुख्य विकास अधिकारियों (chief development officers), जिला शिक्षा परियोजना समिति और सभी जिला बुनियादी शिक्षा अधिकारियों (बीएसए) को आदेश जारी किया.
आदेश में कहा गया है, राज्य बुनियादी शिक्षा विभाग के तहत काम करने वाले स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए यूपी सरकार के प्रमुख कार्यक्रम- मिशन प्रेरणा के तहत संस्थानों को निर्धारित लक्ष्य हासिल करने के लिए समय निर्धारित किया गया है.
14 अगस्त को दिए गए आदेश के अनुसार, ये स्कूल अब 1 अप्रैल से 30 सितंबर के बीच सुबह 8 से दोपहर 1 बजे के बजाय 8 बजे और 2 बजे के बीच चलेंगे. सुबह 8 बजे प्रार्थना के लिए सुबह सभा होगी और उसके बाद योग सत्र चलेगा. यह समर टाइमिंग बीएसए, प्रयागराज, संजय कुमार कुशवाहा ने दी.
ये स्कूल 1 अक्टूबर से 31 मार्च के बीच सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेंगे. सर्दियों के दौरान, प्रार्थना सभा सुबह 9 बजे होगी और फिर योग अभ्यास होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : August 16, 2020, 16:50 IST