UP IAS Free Coaching: उत्तर प्रदेश में आईएएस फ्री कोचिंग प्रवेश परीक्षा 1050 सीटों के लिए हुई थी
नई दिल्ली (UP IAS Free Coaching, UPSC Exam). बड़ी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोचिंग क्लास जॉइन करना जरूरी हो जाता है. लेकिन हर किसी के लिए इलाहाबाद या दिल्ली जैसे शहरों में रहकर कोचिंग की फीस अफॉर्ड कर पाना आसान नहीं होता है. इसलिए उत्तर प्रदेश सरकार के समाज कल्याण विभाग ने गरीब और काबिल उम्मीदवारों के लिए मुफ्त में आईएएस कोचिंग की शुरुआत की है.
काबिल उम्मीदवारों का चयन करने के लिए एंट्रेंस एग्जाम आयोजित किया गया था (Entrance Exams). इसका रिजल्ट socialwelfareup.upsdc.gov.in पर जारी कर दिया गया है. चयनित उम्मीदवार मुफ्त आईएएस कोचिंग का हिस्सा बनने के पात्र होंगे (IAS Coaching). इनके लिए यूपीएससी परीक्षा देने की राह आसान हो जाएगी.
इतने उम्मीदवारों को मिलेगा मौका
आईएएस फ्री कोचिंग (IAS Free Coaching) के लिए हुए एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट जारी होने के बाद चयनित छात्र जनवरी 2023 से ही यूपीएससी कोचिंग जॉइन कर सकते हैं (UPSC Coaching). आपकी जानकारी के लिए बता दें, यह प्रवेश परीक्षा कुल 1050 सीटों के लिए हुई थी. यह एंट्रेंस एग्जाम 18 दिसंबर 2022 को हुआ था.
IAS फ्री कोचिंग रिजल्ट कैसे चेक करें?
स्टेप 1- यूपीएससी फ्री कोचिंग के लिए हुई परीक्षा में शामिल उम्मीदवार रिजल्ट चेक करने के लिए socialwelfareup.upsdc.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2- वेबसाइट के होम पेज पर Latest Notification सेक्शन पर जाएं.
स्टेप 3- इसके बाद ‘प्रवेश परीक्षा का परिणाम जानने के लिए यहां क्लिक करें’ लिंक पर जाएं.
स्टेप 4- अब रिजल्ट चेक करने के लिए लॉगइन का ऑप्शन आएगा.
स्टेप 5- इसमें अपना रोल नंबर सर्च करके रिजल्ट देखें.
स्टेप 6- आप चाहें तो रिजल्ट का प्रिंटआउट लेकर रख सकते हैं.
फ्री कोचिंग सेंटर की कितनी सीटें कहां हैं?
1- छत्रपति शाहू जी महाराज शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान भागीदारी भवन, लखनऊ- 250 सीटें
2- आदर्श पूर्व प्रशिक्षण केंद्र अलीगंज, लखनऊ- 150 सीटें (केवल महिलाओं के लिए)
3- आईएएस/पीसीएस कोचिंग सेंटर, हापुड़, गाजियाबाद- 200 सीटें
4- संत रविदास आईएएस/पीसीएस कोचिंग सेंटर, वाराणसी- 100 सीटें
5- डॉ बीआर अम्बेडकर कोचिंग, आगरा- 100 सीटें
6- डॉ बीआर अम्बेडकर कोचिंग, अलीगढ़- 100 सीटें
7- प्रयागराज केंद्र- 50 सीटें
8- गोरखपुर केंद्र- 100 सीटें
ये भी पढ़ें:
कितने देशों में हैं CBSE बोर्ड के स्कूल? यहां देखें पूरी लिस्ट
कहीं नहीं देखी होंगी टीना डाबी की ये फोटोज़, IAS ने सादगी से जीत लिया सबका दिल
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Coaching class, IAS exam, UP news, Upsc exam, उत्तर प्रदेश
PHOTOS: वाह, क्या कारीगरी है! इस बिल्डिंग में सिर्फ 5% बालू, सीमेंट और ईंट का इस्तेमाल, Unique House को देखने कोसों दूर से आ रहे लोग
PHOTOS: किम जोंग उन ने दिखाई ताकत, उत्तर कोरिया के पास परमाणु मिसाइलों का जखीरा, यूं ही नहीं अमेरिका को देते हैं धमकी
कप्तान ने दांतों से काटी गेंद, चंद रुपयों के लिए बेचा ईमान, पाकिस्तानी क्रिकेटरों का जेंटलमेन नहीं डर्टी गेम!