होम /न्यूज /करियर /UPSC CSE 2021: टॉपर श्रुति शर्मा ने इस विषय से की थी पढ़ाई, IAS बनने में ऐसे मिली मदद

UPSC CSE 2021: टॉपर श्रुति शर्मा ने इस विषय से की थी पढ़ाई, IAS बनने में ऐसे मिली मदद

UPSC CSE 2021: यूपीएससी सीएसई 2021 परीक्षा में यूपी की श्रुति शर्मा ने टॉप किया है

UPSC CSE 2021: यूपीएससी सीएसई 2021 परीक्षा में यूपी की श्रुति शर्मा ने टॉप किया है

UPSC CSE 2021, upsc.gov.in, UPSC Topper, Shruti Sharma IAS: संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी सीएसई 2021 परीक्षा का रिजल्ट ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली (UPSC CSE 2021, upsc.gov.in, UPSC Topper, Shruti Sharma IAS). संघ लोक सेवा आयोग के जरिए हर साल सिविल सेवा परीक्षा का आयोजन किया जाता है. यूपीएससी सीएसई 2021 परीक्षा का रिजल्ट आज यानी 30 मई 2022 को कुछ देर पहले ही घोषित किया गया है.

यूपीएससी सीएसई 2021 रिजल्ट की टॉपर्स लिस्ट में लड़कियों ने अपनी जगह काबिज की है. यूपीएससी सीएसई 2021 परीक्षा में श्रुति शर्मा ने टॉप कर उत्तर प्रदेश का नाम रौशन किया है. यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करने वाले ज्यादातर कैंडिडेट्स ने माना है कि आर्ट्स विषय लेकर उन्हें परीक्षा की बेहतर तैयारी करने में मदद मिली है. देखिए यूपीएससी टॉपर श्रुति शर्मा का प्रोफाइल.

टॉपर ने की दिल्ली से पढ़ाई
यूपीएससी सीएसई परीक्षा में श्रुति शर्मा (Shruti Sharma) ने पहला स्थान स्थान प्राप्त कर टॉपर्स लिस्ट में अपनी खास जगह बनाई है. श्रुति शर्मा उत्तर प्रदेश के बिजनौर की रहने वाली हैं. उन्होंने अपनी पढ़ाई दिल्ली में पूरी की है. वे इतिहास की छात्रा रही हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें, श्रुति शर्मा दो साल से जामिया में आरसीए से कोचिंग कर रही थीं.

ऐसे चेक करें UPSC CSE 2021 रिजल्ट
1- यूपीएससी सीएसई रिजल्ट 2021 चेक करने के लिए UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
2- होमपेज पर यूपीएससी सिविल सर्विसेज रिजल्ट 2021- फाइनल रिजल्ट का लिंक नजर आएगा.
3- सिविल सेवा में चुने गए कैंडिडेट्स के नाम के साथ पीडीएफ फाइल दिखाई देगी.
4- अपना रिजल्ट चेक कर उसका प्रिंट आउट निकाल लें.

Tags: Upsc exam result, Upsc result, Upsc topper, सरकारी नौकरी

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें