नई दिल्ली (UPSC Exam, IAS Officer). यूपीएससी परीक्षा का आयोजन संघ लोक सेवा आयोग द्वारा किया जाता है. इस परीक्षा को देश की सबसे कठिन परीक्षा माना जाता है. इसमें पास होने वाले उम्मीदवारों को सिविल सेवा (Civil Services Exam) में जाने का मौका हासिल होता है. उन्हें उनकी रैंक और वरीयता के आधार पर आईएएस (IAS Officer), आईपीएस (IPS Officer), आईएफएस आदि पद दिए जाते हैं. आप चाहें तो घर पर रहकर भी यूपीएससी परीक्षा की तैयारी (UPSC Exam Preparation Tips) कर सकते हैं.
यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) को पास कर पाना आसान नहीं होता है. हालांकि, सही रणनीति के बलबूते आप घर पर रहकर भी इस परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं. ऐसे कई आईएएस ऑफिसर (IAS Officer) हैं, जिन्होंने सेल्फ स्टडी के जरिए अपनी तैयारी की और अच्छी रैंक भी हासिल की. जानिए घर पर रहकर कैसे बन सकते हैं आईएएस ऑफिसर और किस तरह से अपनी रणनीति बनानी चाहिए.
लॉकडाउन के चलते घर में शुरू करें तैयारी
इन दिनों ज्यादातर राज्यों में कोरोना वायरस संक्रमण अपना कहर बरपा रहा है (Coronavirus In India). ऐसे में सभी तरह के शिक्षण संस्थान भी बंद कर दिए गए हैं. सभी छात्र घर पर रहते हुए पढ़ाई करने के लिए मजबूर हैं. इस स्थिति में यूपीएससी एस्पिरेंट्स (UPSC Aspirants) को अपनी तैयारी पर ब्रेक लगाने के बजाय अपना पूरा समय इसके लिए डेडिकेट कर देना चाहिए.
ऑनलाइन सोर्स से मिलेगी मदद
आईएएस ऑफिसर (IAS Officer) बनने के लिए आप ऑनलाइन रिसोर्सेस से मदद ले सकते हैं. बीते सालों के प्रश्न पत्र सॉल्व करें, ज्यादा से ज्यादा मॉक टेस्ट (Mock Test) दें और ऑनलाइन स्टडी मटीरियल (Online Study) पढ़ें. इससे आप अपने डाउट्स खुद ही क्लियर कर सकेंगे. आज के दौर में इंटरनेट और ऑनलाइन कोर्स से अपनी तैयारी को मजबूत किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें:
UPSC Exam: कम समय में IAS बनना चाहते हैं? इन विषयों पर बढ़ाएं फोकस
UPSC Exam: बहुत आसानी से बन सकते हैं IAS, आज ही नोट कर लें ये सीक्रेट टिप
आंसर राइटिंग की प्रैक्टिस जरूरी
यूपीएससी की तैयारी के लिए उम्मीदवारों को एनसीईआरटी की बेसिक किताबें पढ़नी चाहिए (NCERT). जब बेसिक्स क्लियर हो जाएं, तब स्टैंडर्ड किताबें पढ़ें. पढ़ाई के दौरान नोट्स जरूर तैयार करते रहें. इससे बाद में रिवीजन करने में आसानी होगी. आंसर राइटिंग प्रैक्टिस करें और मॉक टेस्ट से अपनी तैयारी का आकलन करें. अपनी गलतियों की पहचान कर उन्हें सुधारें और हर बार बेहतर प्रयास करें. इस स्ट्रैटेजी से सफलता प्राप्त की जा सकती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Civil Services, IAS Officer, UPSC, Upsc exam, सरकारी नौकरी