नई दिल्ली (UPSC Exam, IAS Exam, Sarkari Naukri, UPSC Tips). सरकारी नौकरी के फायदे हर कोई जानता है. इसमें मिलने वाली जॉब सिक्योरिटी की वजह से लोग इसे हासिल करने के लिए कितनी भी मेहनत करने के लिए तैयार रहते हैं. देश की सबसे प्रतिष्ठित सरकारी नौकरी यानी आईएएस ऑफिसर बनने के लिए यूपीएससी परीक्षा देना अनिवार्य है.
संघ लोक सेवा आयोग द्वारा होने वाली यूपीएससी परीक्षा के लिए कुछ अभ्यर्थियों को कई अटेंप्ट देने पड़ते हैं. हर कोई अपने पहले ही अटेंप्ट में इसे पास नहीं कर पाता है. अगर आप आईएएस एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं और उसे अपनी पहली ही कोशिश में इसे टॉप करना चाहते हैं तो ये टिप्स आपके काफी काम आ सकते हैं.
1- यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करने का पहला स्टेप यूपीएससी सिलेबस चेक करना होता है. इसके बाद ही तैयारी शुरू की जा सकती है.
2- यूपीएससी सिलेबस चेक करने के बाद तय करें कि आपको कोचिंग जॉइन करनी है या सेल्फ स्टडी के जरिए अपनी तैयारी करेंगे. इसके लिए अपने शेड्यूल और बजट आदि को ध्यान में रखें.
3- अब यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा का पैटर्न चेक करके उसकी तैयारी शुरू कर दें. तीन चरणों वाली इस परीक्षा का पहला चरण यही है.
4- रोजाना अखबार पढ़ने की आदत डालें और करंट अफेयर्स पर अपनी पैनी नजर रखें.
5- अपनी पसंद के कुछ विषय चुनें और उनकी तैयारी साथ-साथ करते रहें. इससे आप कम समय में बेहतर तैयारी कर सकेंगे.
6- यूपीएससी सिलेबस खत्म हो जाने के बाद सारा समय रिवीजन के लिए रिजर्व कर लें और मॉक टेस्ट आदि में शामिल होते रहें.
ये भी पढ़ें:
Career Tips: क्या आप अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं? इन टिप्स से आसान होगी राह
UPSC CSE Prelims 2022: यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा से पहले देखें सिलेबस, चुटकियों में होगा रिवीजन
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: IAS Officer, IAS Toppers, UPSC, Upsc exam, सरकारी नौकरी