नई दिल्ली (UPSC Prelims 2022, UPSC Exam, Sarkari Naukri, IAS Officer). बोर्ड परीक्षा का दौर लगभग खत्म होने वाला है. उसके बाद प्रतियोगी परीक्षाओं का कठिन दौर शुरू होने वाला है. 5 जून 2022 को यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा (UPSC Prelims Exam 2022) आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा के जरिए सरकारी नौकरी हासिल कर आईएएस ऑफिसर बना जा सकता है.
संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा को यूं ही देश की सबसे कठिन परीक्षा नहीं कहा जाता है. इस परीक्षा में देश-विदेश से विभिन्न मुद्दों पर सवाल पूछे जाते हैं. इसमें इतिहास, भूगोल, राजनीति विज्ञान के साथ ही करंट अफेयर्स से जुड़े सवालों के लिए खास तौर पर तैयार रहना चाहिए. जानिए बचे हुए 1 हफ्ते में यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा की तैयारी कैसे की जाए.
1- सिविल सेवा परीक्षा (Civil Services Exam) में सफल होने के लिए जरूरी है कि आपके बेसिक्स मजबूत हों. इसलिए परीक्षा में शामिल होने से पहले सुनिश्चित कर लें कि विभिन्न विषयों के बेसिक कॉन्सेप्ट स्पष्ट हों.
2- आखिरी के दिनों में आप चाहें तो भारतीय राजनीति, अर्थव्यवस्था, इतिहास और भूगोल विषयों को एक-एक दिन या अतिरिक्त समय दे सकते हैं.
3- आखिरी 1 हफ्ते में नए टॉपिक न पढ़ें. अब सिर्फ उन्हीं टॉपिक्स का रिवीजन करें, जिनमें आप महारत हासिल कर सकते हैं.
4- रिवीजन करते समय घटनाओं की एक टाइमलाइन बनाने की कोशिश करें. इससे फाइनल रिवीजन बहुत अच्छी तरह से हो जाता है.
5- सिविल सेवा परीक्षा में करंट अफेयर्स (Current Affairs) बहुत महत्व रखते हैं. इन पर अपनी पकड़ मजबूत रखें. यहां कमजोर हो गए तो परीक्षा में सफल होना मुश्किल हो जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Civil Services, Prelims mains exams date, Upsc exam, सरकारी नौकरी