UPSC Recruitment Alert 2020: संघ लोक सेवा आयोग, UPSC ने असिस्टेंट डायरेक्टर और विभिन्न पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं. आवेदन करने के लिये उम्मीदवारों को UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाना होगा. उम्मीदवार 2 जनवरी 2020 तक आवेदन कर सकते हैं. इसके जरिये आयोग 30 पदों पर भर्ती करेगा.
UPSC Assistant Director & other posts: महत्वपूर्ण तारीख
आवेदन प्रक्रिया कब से शुरू: 16 दिसंबर 2019
आवेदन की आखिरी तारीख: 2 जनवरी 2020
UPSC Assistant Director & other posts: पदों का विवरण
एक्सटेंशन ऑफिसर: 1
डिप्टी रजिस्ट्रार: 3
एंथ्रोपोलोजिस्ट (Anthropologist): 2
असिस्टेंट कीपर (Assistant Keeper): 2
सीनियर सांटिफिक ऑफिसर (Senior Scientific Officer): 4
असिस्टेंट डायरेक्टर (Assistant Director) : 5
प्रिंसिपल (Principal) : 1
असिस्टेंट प्रोफेसर, कार्डियो (Assistant Professor, Cardiology): 2 असिस्टेंट प्रोफेसर, यूरोलॉजी (Assistant Professor, Urology): 1
प्रोफेसर हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन कम मेडिकल सुपरीटेंडेंट (Professor Hospital Administration Cum Medical Superintendent) : 1
सीनियर लेक्चरर, फोरेंसिक मेडिसिन (Senior Lecturer, Forensic Medicine): 1
सीनियर लेक्चरर, जनरल सर्जरी (Senior Lecturer, General Surgery): 1
सीनियर लेक्चरर, ऑर्थोपेडिक (Senior Lecturer, Orthopaedics): 1
सीनियर लेक्चरर, साइकोलॉजी (Senior Lecturer, Physiology): 1
सीनियर लेक्चरर कम एपीडेमियोलॉजिस्ट, कम्यूनिटी मेडिसिन (Senior Lecturer cum Epidemiologist, Community Medicine): 1
असिस्टेंट इंजीनियर, सिविल (Assistant Engineer, Civil): 3
UPSC Assistant Director & other posts: योग्यता
शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिये उम्मीदवार
इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें. आधिकारिक नोटिफिकेशन डायरेक्ट लिंक
आवेदन शुल्क :
उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिये 25/- रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. एक बार फीस भरे जाने के बाद वह वापस नहीं होगा. विस्तृत जानकारी के लिये उम्मीदवार UPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
ये भी पढ़ें:
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Government job, Government jobs, How to be successful in your job and company
FIRST PUBLISHED : December 17, 2019, 12:23 IST