UPSC Story : हर्ष मंदर एमपी और छत्तीसगढ़ में कलेक्टर रह चुके हैं.
UPSC Story : पूर्व आईएएस अधिकारी हर्ष मंदर का नाम एक फिर सुर्खियों में है. इस बार हर्ष मंदर की चर्चा केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा उनके खिलाफ सीबीआई जांच के आदेश देने के चलते हो रही है. उन पर विदेशों से चंदा लेने के मामले में एफसीआरए कानून का उल्लंघन करने आरोप है. हर्ष मंदर के ठिकानों पर 2021 में प्रवर्तन निदेशालय भी मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में छापा मार चुका है. आइए जानते हैं कि कौन हैं हर्ष मंदर, उनका फेमिली बैकग्राउंड क्या है और वह कैसे आईएएस अधिकारी बने.
2002 में गुजरात दंगों के बाद दे दिए थे पद से इस्तीफा
हर्ष मंदर 1980 में यूपीएससी क्रैक करके आईएएस अधिकारी बने थे. वह मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कलेक्टर रह चुके हैं. हर्ष मंदर ने 25 साल की उम्र में आईएएस बनने का फैसला किया था. वह मध्य प्रदेश कैडर के आईएएस थे. उन्होंने साल 2002 में गुजरात में हुए दंगों के बाद इस्तीफा देकर एनजीओ में काम शुरू किया. वह एक जाने-माने कॉलमिस्ट, रिसर्चर, टीचर और सोशल एक्टिविस्ट हैं. वह आईआईएम अहमदाबाद में पॉवर्टी एंड गवर्नेंस पढ़ा चुके हैं. वह अमेरिका के भी कई विश्वविद्यालयों में भी पढ़ा चुके हैं.
पाकिस्तान से शिलांग आया था परिवार
हर्ष मंदर का जन्म 17 अप्रैल 1955 को शिलांग में सिख परिवार में हुआ था. लेकिन उनका परिवार मूल रूप से पाकिस्तान के रावलपिंडी का रहने वाला था. लेकिन भारत विभाजन के समय वह रावलपिंडी से शिलांग आकर बस गया था. उनके पिता हर मंदर सिंह भी सिविल सर्वेंट थे.
हर्ष मंदर लिख चुके हैं
पूर्व आईएएस हर्ष मंदर 25 से अधिक किताबें लिख चुके हैं. उनके लेखन का विषय भारत के सबसे हाशिए पर पड़े लोग हैं. वह स्क्रॉल और इंडियन एक्सप्रेस के लिए नियमित रूप से कॉलम लिखते हैं. इसके अलावा सेंटर फॉर इक्विटी स्टडीज की स्थापना की है. यह एक थिंक टैंक है. इसका फ्लैगशिप फ्लैगशिप ‘इंडिया एक्सक्लूज़न रिपोर्ट’ है. यह एक ऐसा डॉक्यूमेंट है जो सार्वजनिक वस्तुओं की कमजोर समूहों तक पहुंच की जांच करता है.
ये भी पढ़ें-
Govt jobs 2023 : सीआरपीएफ में 9712 कांस्टेबल की निकली भर्ती, सिर्फ 100 रुपये में भरें फॉर्म
UPSC Success Tips : फुल टाइम जॉब के साथ कैसे क्रैक करें UPSC एग्जाम, IPS ने दिए टिप्स
.
Tags: CBI Probe, IAS Officer, Success Story, Upsc exam
Dimple Kapadia Birthday: कभी लड़ाया इश्क, कभी दुश्मनों पर चलाई बंदूक, दमदार हैं डिंपल कपाड़िया के ये 7 किरदार
मंदिर के बाहर कृति सेनन को KISS करते ही... विवादों में घिरे ‘आदिपुरुष’ के डायरेक्टर, जमकर ट्रोल हो रहे ओम राउत
इंडोनेशिया ने बदला कानून, 'देवताओं की भूमि' बाली में पर्यटकों को मानने होंगे नए सख्त नियम