होम /न्यूज /करियर /UPSC Success Story: हफ्ते में दो दिन की पढ़ाई से यूपीएससी में मिली 11वीं रैंक, देखने में मॉडल जैसी हैं यह लेडी ऑफिसर

UPSC Success Story: हफ्ते में दो दिन की पढ़ाई से यूपीएससी में मिली 11वीं रैंक, देखने में मॉडल जैसी हैं यह लेडी ऑफिसर

UPSC Success Story: हफ्ते में दो दिन की पढ़ाई से यूपीएससी में मिली 11वीं रैंक.

UPSC Success Story: हफ्ते में दो दिन की पढ़ाई से यूपीएससी में मिली 11वीं रैंक.

Devyani Singh Success Story: हरियाणा की देवयानी सिंह (Devyani Singh) हफ्ते में 2 दिन यानी शनिवार और रविवार में पढ़ाई कर ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली. Devyani Singh Success Story: देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक यूपीएससी (UPSC) पास करना किसी बड़े चैलेंज से कम नहीं है. यह चैलेंज तब और भी बड़ा हो जाता है जब आप हफ्ते में 2 दिन यानी शनिवार और रविवार में पढ़ाई करके आईआरएस बन जाएं. यह कर दिखाया है हरियाणा की देवयानी सिंह (Devyani Singh) ने. आज की सक्सेस स्टोरी में हम देवयानी की कड़ी मेहनत और स्ट्रेटजी को जानेंगे जिससे उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई है.

बता दें कि देवयानी की 12वीं तक की स्कूली शिक्षा चंडीगढ़ के एक स्कूल से हुई थी. 12वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद देवयानी ने साल 2014 में बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस, पिलानी के गोवा कैंपस के इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग कोर्स में अपना ग्रेजुएशन पूरा किया था. इसके बाद से ही देवयानी ने यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी. आगे चलकर देवयानी ने यूपीएससी जैसी कठिन परीक्षा पास कर एक मिसाल कायम की है.

चौथे प्रयास में मिली सफलता
देवयानी को लगातार तीन बार यूपीएससी में फेल होने के बाद चौथे प्रयास में सफलता मिली. साल 2015 और 2016 में देवयानी, यूपीएससी प्रीलिम्स (UPSC Prelims) भी क्लियर नहीं कर पाई थीं. जबकि साल 2017 में तीसरे अटेंप्ट में वो इंटरव्यू राउंड तक तो पहुंच गई, लेकिन फाइनल लिस्ट में उनका नाम नहीं आया. हालांकि देवयानी ने हार नहीं मानी और साल 2018 में अपने चौथे अटेंप्ट में 222वीं रैंक के साथ यूपीएससी परीक्षा क्रैक कर ली. रैंक के मुताबिक देवयानी को सेंट्रल ऑडिट विभाग में नियुक्त किया गया.

शनिवार और रविवार को जारी रही पढ़ाई
यूपीएससी का एग्जाम क्लियर कर लेने के बाद भी ट्रेनिंग के दौरान देवयानी ने अपनी पढ़ाई जारी रखी. हालांकि ट्रेनिंग के कारण परीक्षा की तैयारी के लिए समय नहीं मिल पाता था. ऐसे में उन्होंने वीकेंड यानी शनिवार और रविवार को पढ़ना शुरू किया. नतीजा ये रहा है कि देवयानी ने साल 2019 में ऑल इंडिया में 11वीं रैंक हासिल की.

Tags: Success Story, UPSC, Upsc exam

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें