होम /न्यूज /करियर /UPSC Success story: आईपीएस ऑफिसर ने दिये टिप्स, नौकरी के साथ ऐसे करें यूपीएससी की तैयारी

UPSC Success story: आईपीएस ऑफिसर ने दिये टिप्स, नौकरी के साथ ऐसे करें यूपीएससी की तैयारी

UPSC Success story: आईपीएस ऑफिसर ने दिये टिप्स.

UPSC Success story: आईपीएस ऑफिसर ने दिये टिप्स.

UPSC Success story: आईपीएस ऑफिसर नवदीप अग्रवाल ने 2016 में इंडियन फॉरेस्ट सर्विस (IFS) परीक्षा को पास करने के बाद 2017 ...अधिक पढ़ें

UPSC Success story: आईपीएस ऑफिसर नवदीप अग्रवाल ने 2016 में इंडियन फॉरेस्ट सर्विस (IFS) परीक्षा को पास करने के बाद 2017 का बैच ज्वाइन किया था. उनकी ऑल इंडिया रैंक 21 थी. नवदीप अग्रवाल पंजाब के रहने वाले थे और उन्हे वहीं पोस्टिंग भी मिली थी. पठानकोट में डेढ़ साल तक डिप्टी डीएफओ के पद पर नियुक्त रहने के बाद पंजाब स्टेट फॉरेस्ट डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन में रीजनल मैनेजर पद पर पोस्टेड थे. फिर साल 2022 में आईपीएस बने जिसमें उनकी रैंक 150 थी.

पंजाब में रीजनल मैनेजर पद पर काम करते हुए उन्होने महसूस किया कि उन्हे प्रशासन और पुलिस के साथ मिलकर काम करना पड़ता है जिसकी वजह से उन्होने एक बाद फिर से यूपीएससी कि परीक्षा देने का निर्णय लिया. उन्होने बताया कि दुबारा इस परीक्षा में बैठेने के लिए उनकी पत्नी ने भी सपोर्ट किया. इस तैयारी में उन्हे पूरे एक साल लगे.

नवदीप का कहना है कि डीएफओ की नौकरी के मुक़ाबले नई पोस्टिंग में वक़्त मिल जाता था, जिससे मैं सुबह के वक़्त तीन घंटे निकाल लेता था. कर्मचारियों को नोट्स लिखवाने और फाइनल प्रिंटेड ड्रॉफ्ट्स के बीच प्रीलिम्स के प्रश्न सॉल्व कर लेता था. कोरोना काल के कारण मीटिंग ऑनलाइन या कॉन्फ्रेंस कॉल पर हो जाती थी.

दोपहर का खाना ये ऑफिस में करते थे. अपनी छुटि्टयों और वीकेंड में 14 घंटे की पढ़ाई कर लिया करते थे. उनका कहना है कि काम करने वाले उम्मीदवार जो अपनी परीक्षा की तैयारी नहीं कर पा रहे हैं. उन्हे दो महीने की छुट्टी ले लेनी चाहिए.

आईपीएस नवदीप सुझाव देते हैं कि आईपीएस की परीक्षा में अपनी भावनाओ पर नियंत्रण रखें और सफल न होने पर कमजोर न पढ़ें, सकारात्मक सोच रखें और आपसे जो हो पा रहा है सिर्फ उसी पर फोकस करें. उनका कहना है कि इस दौरान उन्होने अपने परिवार को पूरा वक़्त दिया, लेकिन सोशल मीडिया अकाउंट्स, ऑफिस पार्टी और फ्रेंडली गेट टू गेदर से दूरी बनाकर रखी.

ऑफिसर का कहना है कि आपको रिविज़न पर बहुत फोकस करने की जरूरत है तभी आप इस परीक्षा में सफल हो सकते हैं. सबसे पहले उन्होने समाज शास्त्र के नोट्स तैयार किए और प्रिलिम्स के करीब 10 हजार प्रश्न सॉल्व किए. जिसके बाद उन्होने 3 से 4 बार रिवीज़न किया और तब जा कर परीक्षा के लिए अपने आपको तैयार कर पाये.

Tags: IPS Officer, Success Story, Upsc exam

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें