UPSSSC PET 2022 : पीईटी 2021 परीक्षा में 17 लाख से अधिक कैंडिडेट शामिल हुए थे.
UPSSSC PET 2022 : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा आज ये प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) 2022 का आयोजन किया जा रहा है. यूपीएसएसएससी पीईटी 2022 का आयोजन आज 15 अक्टूबर और कल 16 अक्टूबर को किया जाएगा. पीईटी 2022 के लिए 37 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किए हैं. यूपीएसएसएससी पीईटी 2022 का आयोजन उत्तर प्रदेश सरकार की 2022-23 की ग्रुप सी पदों पर होने वाली भर्तियों के लिए किया जा रहा है. यूपीएसएसएससी ने पीईटी 2022 के एडमिट कार्ड पहले ही जारी कर दिए हैं. साथ ही यूपीएसएसएससी पीईटी 2022 में शामिल होने जा रहे उम्मीदवारों के लिए विस्तृत निर्देश भी जारी किए हैं. जिनका पालन करना जरूरी है.
यूपीएसएसएससी के निर्देशों में एक नियम ऐसा है, जिनका पालन न करने पर पीईटी परीक्षा देने पर प्रतिबंध लग सकता है. साथ ही भविष्य की सभी परीक्षाओं से डिबार भी किया जा सकता है. यह नियम गलत सूचना देने से संबंधित है. ऐसी सूचना जिनकी प्रमाण पत्र के आधार पर पुष्टि नहीं की जा सकती, चाहे जानबूझकर दी गई हो या गलती से. ऐसा उम्मीदवार परीक्षा देता है तो सभी परीक्षाओं से डिबार किया जा सकता है.
इसके अलावा परीक्षा हॉल में नकल करने या कराने, अनुशासनहीनता, दुर्व्यवहार करने पर अभ्यर्थन निरस्त किया जा सकता है. भविष्य में होने वाली परीक्षाओं से भी डिबार किया जा सकता है.
– परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले पहुंचें.
– पीईटी एडमिट कार्ड के साथ वैलिफ आईडी प्रूफ जरूर लेकर जाएं.
-अपने साथ लेटेस्ट पासपोर्ट साइज फोटो भी लेकर जाना है.
– एग्जाम हॉल में कोई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट लेकर न जाएं.
भी पढ़ें-
जारी हुआ MPPEB PNST 2022 का एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड
IFS ऑफिसर को मिला ऐसा अनोखा नौकरी का ऑफर, लोगों से लगे पूछने- कंफ्यूज हो गया
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Exam, Government jobs, Upsssc recruitment
इस फेमस सिंगर का है पाकिस्तान से गहरा रिश्ता, मां ने पढ़ाई के लिए छोड़ दिया था घर, चलाते हैं ये मशहूर बैंड
PICS: BJP अध्यक्ष JP नड्डा के बेटे हरीश ने रिद्धि संग लिए 7 फेरे, विजयपुर में नई बहू ने किया गृह प्रवेश
लक्ष्यराज सिंह मेवाड़: शाही परिवार में सादगी की मिसाल, खुद गाड़ी ड्राइव करना करते हैं पसंद, PHOTOS