UPTET 2021 Time table : यूपीटेट के लिए आवेदन 07 अक्टूबर से शुरू होगा.
नई दिल्ली. UPTET 2021 Time table : उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET)2021 का विस्तृत कार्यक्रम जारी हो गया है. उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग के इस कदम से उत्तर प्रदेश में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक शिक्षक भर्ती का रास्ता भी साफ हो गया है. जारी किए गए कार्यक्रम के अनुसार यूपीटेट 2021 का आयोजन 28 नवंबर को होगा. यूपीटेट का रिजल्ट परीक्षा से ठीक एक महीने बाद 28 दिसंबर 2021 को जारी होगा. यूपी बेसिक शिक्षा विभाग के नोटिस के अनुसार यूपीटेट का विज्ञापन चार अक्टूबर को जारी होगा.
यूपीटेट के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया सात अक्टूबर से शुरू होगी. जबकि आवेदन की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर होगी. वहीं आवेदन शुल्क 26 अक्टूबर तक चुकाया जा सकेगा. एक अनुमान के अनुसार इस बार यूपीटेट में करीब 10 लाख अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं.
17 नवंबर को जारी होगा एडमिट कार्ड
यूपीटेट 2021 के कार्यक्रम के अनुसार परीक्षा का एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर 17 नवंबर को अपलोड किया जाएगा. जबकि आंसर की 02 दिसंबर को अपलोड होगी. इस पर आपत्ति छह दिसंबर तक दर्ज की जा सकेगी.
कोरोना महामारी के कारण टल गया था यूपीटेट
बता दें कि यूपीटेट 2021 का आयोजन कोरोना महामारी के कारण कई बार टलता रहा है. शासन ने पहले 15 मार्च को ही यूपीटेट आयोजित करने का टाइम टेबल जारी किया था. इसके अनुसार 11 मई को विज्ञापन जारी होना था. 18 मई से ऑनलाइन आवेदन शुरू होना था. जबकि परीक्षा 25 जुलाई को प्रस्तावित थी.
ये भी पढ़ें
Sarkari Naukri: इन सरकारी विभागों में शुरू हैं भर्तियां, यहां देखें सभी जानकारी
Sarkari Naukri 2021: स्टाफ नर्स सहित कई पदों पर निकली हैं नौकरियां, जल्द करें आवेदन
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Exam date, Government teacher job, Teacher Eligibility Test, Train Time Table