UPTET 2021 : उत्तर प्रदेश में आज शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) 2022 आज प्रदेश के 75 जिलों में आयोजित की जाएगी. यूपीटीईटी 2021 में कुल 21,65,181 अभ्यर्थी शामिल होंगे. यूपीटीईटी इससे पहले 28 नवंबर 2021 को होनी थी. लेकिन पेपर लीक होने के कारण परीक्षा शुरू होने से ठीक पहले स्थगित करनी पड़ी थी. कई परीक्षा केंद्रों पर तो पेपर भी बांटे जा चुके थे. इस बार यूपीटीईटी 2021 में नकल और्र धांधली रोकने के लिए एसटीएफ और एलआईयू की टीमें लगाई गई हैं.
यूपीटीईटी को लेकर जारी निर्देशों के अनुसार, परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्रों में पेपर शुरू होने आधा घंटा पहले तक ही प्रवेश मिलेगा. इसके बाद किसी भी स्थिति में परीक्षार्थी केंद्र में प्रवेश नहीं कर सकेंगे. कोरोना महामारी के मद्देनजर परीक्षा केंद्र समय से डेढ़ घंट पहले ही खोल दिए जाएंगे. ताकि भीड़ एकत्रित न हो और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए परीक्षार्थी परीक्षा कक्ष में प्रवेश कर सकें.
सुबह 10 बजे से शुरू होगी परीक्षा
यूपीटीईटी 2021 का आयोजन दो शिफ्ट में किया जाएगा. पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से 12:30 बजे तक होगी. जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 बजे से शाम पांच बजे तक होगी. पहली शिफ्ट में पेपर-1 और दूसरी शिफ्ट में पेपर-2 होगा.
यूपीटीईटी को लेकर जारी निर्देश में कहा गया है कि परीक्षा कार्य में लगे किसी भी अधिकारी या कर्मचारी के पास भी एंड्रॉयड फोन नहीं होगा. मात्र केंद्र व्यवस्थापक, पर्यवेक्षक, सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट कैमरा रहित की-पैड वाला मोबाइल प्रयोग कर सकेंगे.
यूपीटीईटी अभ्यर्थी लेकर जाएं अपने साथ ये जरूरी दस्तावेज
यूपीटीईटी 2021 परीक्षा देने जा रहे अभ्यर्थियों को अपने साथ एडमिट कार्ड के अलावा एक फोटो पहचान पत्र और बीएड या डीएलएड मार्कशीट भी लेकर जाना जरूरी है. इसके बिना परीक्षा नहीं दे सकेंगे.
ये भी पढ़ें
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Government jobs, Teacher Eligibility Test, UPTET Exam 2021