होम /न्यूज /करियर /UPTET 2022 Notification: अगले हफ्ते जारी हो सकता है UPTET नोटिफिकेशन, देखें योग्यता और एग्जाम पैटर्न

UPTET 2022 Notification: अगले हफ्ते जारी हो सकता है UPTET नोटिफिकेशन, देखें योग्यता और एग्जाम पैटर्न

UPTET 2022 Notification: सरकारी शिक्षकों की भर्ती के लिए जून में ही सूचना जारी की जाएगी

UPTET 2022 Notification: सरकारी शिक्षकों की भर्ती के लिए जून में ही सूचना जारी की जाएगी

UPTET 2022 Notification: उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों में सरकारी शिक्षक बनने का सपना देख रहे योग्य उम्मीदवारों के लिए ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली (UPTET 2022 Notification). उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग जल्द ही यूपीटीईटी 2022 परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी करने वाला है. उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET Exam) के जरिए यूपी के सरकारी स्कूलों में सरकारी शिक्षक बनने की राह आसान हो जाती है. अगर आप सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) करना चाहते हैं तो यह एक खास मौका हो सकता है.

यूपीटीईटी परीक्षा का आयोजन उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा किया जाता है. कई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यूपीटीईटी 2022 परीक्षा का नोटिफिकेशन अगले हफ्ते तक जारी किया जा सकता है. इसके लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट updeled.gov.in पर आवेदन करना होगा. जानिए यूपीटीईटी परीक्षा पैटर्न (UPTET Exam Pattern) व जरूरी योग्यता.

UPTET के लिए शैक्षणिक योग्यता
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है. साथ ही DELED के अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण या अपीयरिंग होना चाहिए. इससे संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए UPTET की आधिकारिक वेबसाइट पर पुराने नोटिफिकेशन चेक कर लें.

आपके शहर से (लखनऊ)

समझें UPTET एग्जाम पैटर्न
यूपीटीईटी परीक्षा के लिए दो पेपर होते हैं. पहला प्राइमरी टीचर पेपर (PRT) उन लोगों के लिए होता है, जो कक्षा 1 से 5 तक पढ़ाना चाहते हैं. दूसरा, ट्रेन्ड ग्रेजुएट टीचर (TGT) उन लोगों के लिए होता है, जो 6 से 8 तक पढ़ाना चाहते हैं. जो उम्मीदवार प्राइमरी और अपर प्राइमरी के शिक्षक बनना चाहते हैं, उन्हें पेपर 1 और पेपर 2, दोनों देने होते हैं.

तय है आवेदन शुल्क
यूपीटीईटी पेपर-1 के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये होता है, जबकि एससी, एसटी के लिए 400 रुपये और दिव्यांगजनों के लिए 100 रुपये. वहीं पेपर-2 के लिए आवेदन शुल्क 1200 रुपये होता है, एससी, एसटी के लिए 800 रुपये और दिव्यांग जनों के लिए 100 रुपये. साथ ही ध्यान रहे, जो उम्मीदवार पेपर-1 और पेपर-2, दोनों में शामिल होना चाहते हैं, उनके लिए अलग शुल्क निर्धारित होता है.

ये भी पढ़ें:
JEE Main 2022: कल 501 शहरों में होगी जेईई मेन परीक्षा, जानें कुछ जरूरी बातें
Agnipath Scheme: क्या आप ‘अग्निवीर’ बनना चाहते हैं? यहां समझिए पूरी ‘अग्निपथ स्कीम’

Tags: Teacher Eligibility Test, UPTET, UPTET Exam, सरकारी नौकरी

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें