होम /न्यूज /करियर /UPTET 2021: क्या आपके UPTET 2021 रिजल्ट में कोर्ट केस लिखकर आ रहा है? यह हो सकती है वजह

UPTET 2021: क्या आपके UPTET 2021 रिजल्ट में कोर्ट केस लिखकर आ रहा है? यह हो सकती है वजह

UPTET 2021 Result: यूपीटीईटी में शामिल हुए 20 हजार अभ्यर्थी रिजल्ट को लेकर परेशान हैं

UPTET 2021 Result: यूपीटीईटी में शामिल हुए 20 हजार अभ्यर्थी रिजल्ट को लेकर परेशान हैं

UPTET 2021, Uttar Pradesh Teacher Eligibility Test, UPTET Result, updeled.gov.in: यूपीटीईटी 2021 परीक्षा का रिजल्ट 8 अप ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली (UPTET 2021, Uttar Pradesh Teacher Eligibility Test, UPTET Result, updeled.gov.in). उत्तर प्रदेश में शिक्षकों की भर्ती के लिए हर साल यूपीटीईटी परीक्षा का आयोजन किया जाता है. साल 2021 में 28 नवंबर को यूपीटीईटी पेपर लीक हो जाने की वजह से परीक्षा कुछ देरी के साथ जनवरी 2022 में ली गई थी. यूपीटीईटी 2021 रिजल्ट 8 अप्रैल 2022 को updeled.gov.in पर अपलोड किया गया था.

इस साल कई हजार अभ्यर्थियों का यूपीटीईटी रिजल्ट रोक दिया गया है. इससे परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी काफी असमंजस की स्थिति में हैं. दरअसल, वे इस साल होने वाली शिक्षक भर्ती के पात्र नहीं होंगे. आपकी जानकारी के लिए बता दें, यूपीटीईटी 2021 परीक्षा के प्राथमिक स्तर पर 4 लाख 43 हजार 598 परीक्षार्थी और उच्च प्राथमिक स्तर पर 2 लाख 16 हजार 994 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं.

रिजल्ट पर कोर्स केट का क्या मतलब है?
हाईकोर्ट की एकलपीठ के आदेश पर परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने 20 हजार अभ्यर्थियों को टीईटी परीक्षा में शामिल तो कर लिया था, लेकिन उनका परिणाम घोषित करने के बजाय विभाग एकलपीठ के आदेश के खिलाफ डबल बेंच में अपील करने जा रहा है. इस संबंध में परीक्षा नियामक ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसके लिए शासन से अनुमति भी मांगी गई है. उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल हुए इन अभ्यर्थियों के रिजल्ट में ‘कोर्ट केस’ (Court Case) लिखकर आ रहा है.

क्या है पूरा मामला?
केंद्र सरकार ने निजी विद्यालयों में पढ़ा रहे अप्रशिक्षित शिक्षकों को प्रशिक्षण देने के लिए एनआईओएस की ओर से डीएलएड प्रशिक्षण की व्यवस्था की थी. पटना हाईकोर्ट के जनवरी 2020 में आए फैसले के बाद राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने यह कोर्स करने वाले अभ्यर्थियों को टीईटी और शिक्षक भर्ती में मान्य किया था. एनसीटीई ने भी राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षण संस्थान (एनआईओएस) से 18 महीने के डिप्लोमा इन एलिमेन्ट्री एजुकेशन (डीएलएड) कोर्स को देशभर में मान्य करार दिया था.

ये भी पढ़ें:
CBSE Board Exam Tips: बोर्ड परीक्षा में इस तरह से लिखें आंसर, रिजल्ट में बढ़ जाएंगे नंबर
CBSE Board Exam Tips: बोर्ड परीक्षा शुरू होने से पहले क्या करें? तुरंत बनाएं यह चेकलिस्ट

Tags: Teacher Eligibility Test, Teacher job, UPTET Exam 2021, सरकारी नौकरी

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें