up board result 2019
UP Board 10th, 12th Result 2019 Date and Time: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की तरफ से 10वीं और 12वीं के नतीजे 27 अप्रैल को जारी होंगे. ये जानकारी यूपी बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव ने गुरुवार, 25 अप्रैल को दी. रिजल्ट की तारीख की घोषणा होने के बाद से ही रिजल्ट जारी होने का समय जानने को लेकर अटकलें थीं. सूत्रों के मुताबिक, 27 अप्रैल को रिजल्ट जारी होने का समय दोपहर 12:30 बताया गया है.
इस साल यूपी बोर्ड से 12वीं क्लास के लिए 30 लाख से ज्यादा छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था, एग्जाम में 29 लाख से ज्यादा छात्र शामिल हुए. पिछले साल यूपी बोर्ड का रिजल्ट 29 अप्रैल को जारी हुआ था. पिछले साल 10वीं में 75.16% और 12वीं में 72.43% स्टू़डेंट्स पास हुए थे. पिछले साल 12वीं की परीक्षा के लिए 29,81,327 और 10वीं के 36,55,691 छात्र रजिस्टर्ड थे. 2018 में यूपी में हाई स्कूल में अंजलि वर्मा ने 96.33% पर, इंटर में रजनीश शुक्ला ने टॉप किया था. हाईस्कूल और इंटर दोनों क्लास में में लड़कियों ने बाजी मारी थी.
यूपी बोर्ड की परीक्षाओं का रिजल्ट उप-मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा द्वारा घोषित किया जाता है. रिजल्ट के दौरान आधिकारिक वेबसाइट्स का सर्वर डाउन हो जाता है. ऐसे में स्टूडेंट्स को अपने परिणाम चेक करने के लिए बहुत परेशानियां झेलनी पड़ती हैं. ऐसे में बिना किसी परेशानी के आप हमारी वेबसाइट hindi.news18.com पर भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं. रिजल्ट का लिंक नीचे दिया गया है.
.
Tags: UP Board Class 10th results, UP Board Class 12th results, UP Board Examinations, UP Board High School Results, UP Board Inter Results, UP Board Intermediate Results, UP Board Results
The kerala story को फेक बताने वाले Tovino Thomas ने रचा इतिहास, 15 करोड़ की 2018 ने कमाए 200 करोड़, OTT पर है
वेजिटेरियन हैं? प्रोटीन के लिए डाइट में शामिल करें 6 चीजें, नॉनवेज जितने ही मिलेंगे फायदे
महंगी कोचिंग छोड़ सस्ते में कराया एडमिशन, क्रिकेट की धुन में छोड़ी पढ़ाई, अब WTC Final में बचाई भारत की लाज