House Hunting Questions: महानगरों में किराए पर घर लेते समय मकान मालिकों के अजब-गजब सवालों से गुजरना पड़ता है
नई दिल्ली (Viral News, Viral Tweet). अगर आप महानगर में रहते हैं तो किराए पर घर ढूंढने की मुश्किलों से जरूर परिचित होंगे. जहां दिल्ली-एनसीआर की कई सोसाइटी में बैचलर्स को घर देना प्रतिबंधित कर दिया गया है, वहीं बेंगलुरु में हाउस हंटिंग प्रोसेस (House Hunt Real Estate) किसी जॉब इंटरव्यू से कम नहीं है.
हाल ही में सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर कुछ यूजर्स ने अपनी परेशानी साझा की है. ये युवा हैं और दिल्ली-एनसीआर व बेंगलुरु में रहने के लिए घर ढूंढ रहे हैं (Bengaluru House Data). इनका कहना है कि इनसे इतने सवाल पूछे जाते हैं कि इन्हें नौकरी के लिए दिया गया अपना इंटरव्यू याद आ जाता है (Job Interview Questions).
सिर्फ जॉब इंटरव्यू से नहीं चलेगा काम
एक यूजर ने ट्विटर पर बड़ा मजेदार ट्वीट किया है. इनका कहना है कि बेंगलुरु में जॉब इंटरव्यू क्रैक करने के बाद आपको हाउस इंटरव्यू भी क्लियर करना पड़ता है (Job Interview Questions). इससे यह स्पष्ट होता है कि आईटी हब बेंगलुरु में आपको जॉब भले ही आसानी से मिल जाए लेकिन किराए पर घर लेने के लिए काफी पापड़ बेलने पड़ सकते हैं.
In Bengaluru after cracking the job interview, you also need to crack the house interview!
— Goutham (@0xGoutham) March 17, 2023
मकान मालिक ने मांगा LinkedIn प्रोफाइल
गौतम नाम के इस यूजर ने एक और ट्वीट किया है. वह बेंगलुरु के इंदिरानगर इलाके में रहने के लिए ठिकाना ढूंढ रहे थे. उन्होंने ट्विटर पर एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है. यह किसी ब्रोकर से बातचीत का हिस्सा लग रहा है. इसमें ब्रोकर इनसे इनका LinkedIn प्रोफाइल मांग रहा है. साथ में वह गौतम को यह भी बताता है कि प्रोफाइल मकान मालिक ने मांगा है (LinkedIn Jobs).
आसमान छू रहे हैं घरों के दाम
दिल्ली-एनसीआर और बेंगलुरु में किराए पर घर लेना वाकई बहुत मुश्किल है. आज-कल किराया इतना हाई है कि हर कोई तो उसे अफोर्ड ही नहीं कर सकता है. उस पर भी मकान मालिक की कई शर्तें होती हैं. गुरुग्राम के कई निवासियों का कहना है कि स्टार्ट अप में नौकरी करने की वजह से उन्हें कोई किराए पर घर देने के लिए तैयार नहीं है (Gurugram News).
ये भी पढ़ें:
टॉपर को नहीं पता था अपना रिजल्ट, चाचा ने फोन पर बताया- तुमने कर लिया है बिहार टॉप
केवी में एक क्लास में कितने छात्र होते हैं? दाखिले से पहले पूछे जाते हैं ये सवाल
.
Tags: Bengaluru News, Delhi news, Viral news, Viral Photo