Viral Photo: छत्तीसगढ़ कैडर के आईपीएस दीपांशु काबरा ने सबवे में ब्रेक के दौरान पढ़ाई करने वाली लड़की की फोटो शेयर की है
नई दिल्ली (Viral Photo, IPS Dipanshu Kabra). कुछ लोग तमाम सुविधाएं होने के बावजूद अपने लक्ष्य से भटक जाते हैं. लेकिन दिल में कुछ करने का जज्बा हो तो किसी मुश्किल हालात का भी सामना आसानी से किया जा सकता है. आईपीएस दीपांशु काबरा ने हाल ही में सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर एक कर्मठ लड़की की फोटो शेयर की है.
छत्तीसगढ़ कैडर में तैनात आईपीएस दीपांशु काबरा ट्विटर पर काफी एक्टिव हैं. उनकी शेयर की हुई फोटोज़ सोशल मीडिया पर तुरंत वायरल हो जाती हैं. अब उन्होंने एक लड़की की फोटो शेयर की है, जो रायपुर में सबवे (Subway Raipur) के आउटलेट पर जॉब करती है और समय मिलने पर किताब उठाकर पढ़ाई करने लग जाती है (Motivational Story).
टाइम और असुविधा का नहीं कोई बहाना
आईपीएस दीपांशु काबरा ने सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर रायपुर के अंबुजा मॉल में स्थित सबवे आउटलेट की दो फोटोज़ शेयर की हैं. इनमें सबवे की एक फीमेल एंप्लॉई नजर आ रही है. उसके हाथ में किताब है. फोटो देखकर साफ समझ में आ रहा है कि वह लड़की अपने फ्री टाइम में किताब उठाकर पढ़ाई करने लग जाती है.
हर मिनट का पूरा इस्तेमाल
आईपीएस दीपांशु काबरा ने फोटो के कैप्शन में लिखा- हो कहीं भी आग लेकिन, आग जलनी चाहिए… मिलिए करीना से. रायपुर स्थित अंबुजा मॉल के Subway India में जॉब करती हैं. कस्टमर्स के आने जाने के बीच, जो थोड़ा समय मिलता हैं उसमें पढ़ाई कर लेती हैं. “टाइम नहीं मिलता” का बहाना बनाने वाले, सीखें कि 1-1 मिनट का ऐसे भी उपयोग हो सकता है.
80 हजार से ज्यादा लोगों ने की लाइक
इस वायरल फोटो (Viral Photo) को अब तक 82 हजार ट्विटर यूजर्स देख चुके हैं. इसको 177 यूजर्स ने रीट्वीट किया है और 1500 से ज्यादा ने इसे लाइक किया है. सभी करीना के जज्बे की तारीफ कर रहे हैं. ज्यादातर लोगों का मानना है कि इस फोटो और करीना से जिंदगी भर का सबसे बेहतरीन सबक लिया जा सकता है.
ये भी पढ़ें:
विदेश की 50 लाख की नौकरी छोड़ी, बने धाकड़ IPS, अब शादी की फोटो हुई वायरल
दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई, लंदन में नौकरी, पहले प्रयास में पास किया UPSC
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: IPS Officer, Motivational Story, Viral Photo