होम /न्यूज /करियर /Viral Video: रोड एक्सीडेंट में बाबा को खोया, अब लोगों की साइकिल पर लगा रही है लाइट, IAS ने की तारीफ

Viral Video: रोड एक्सीडेंट में बाबा को खोया, अब लोगों की साइकिल पर लगा रही है लाइट, IAS ने की तारीफ

Viral Video: आईएएस अवनीश शरण ने लखनऊ की खुशी पांडे का वीडियो शेयर किया है, जो लोगों की साइकिलों पर इंडिकेटर लाइट लगाती हैं

Viral Video: आईएएस अवनीश शरण ने लखनऊ की खुशी पांडे का वीडियो शेयर किया है, जो लोगों की साइकिलों पर इंडिकेटर लाइट लगाती हैं

Viral Video, Khushi Pandey: कानून की पढ़ाई कर रही खुशी पांडे साइकिल सवारों को दुर्घटना से बचाने के लिए एक बेहतरीन पहल क ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली (Viral Video, IAS Awanish Sharan). बहुत लोगों का मानना है कि अब दुनिया इतनी बदल गई है कि लोग सिर्फ खुद से मतलब रखते हैं. उन्हें दूसरों की कद्र नहीं होती है. लेकिन यह गलत है. हमारे समाज में अभी भी ऐसे बहुत से लोग हैं, जो इंसानियत को बचाने के लिए सड़कों पर उतरने से भी नहीं घबराते हैं.

आईएएस अवनीश शरण सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हैं (IAS Awanish Sharan Twitter). वह अक्सर ऐसे लोगों के वीडियो, फोटो व कहानियां शेयर करते रहते हैं, जिनसे दूसरे प्रेरित हों. हाल ही में आईएएस अवनीश शरण ने ट्विटर पर एक लड़की का वीडियो शेयर किया है, जो काफी वायरल हो रहा है. यह लड़की लखनऊ की रहने वाली है (Khushi Pandey Lucknow).

आपके शहर से (लखनऊ)

दादा के एक्सीडेंट से मिला सबक
खुशी पांडे लखनऊ की रहने वाली हैं. 2020 में एक रोड एक्सीडेंट में उनके दादा की मृत्यु हो गई थी. वह साइकिल से जा रहे थे और एक कार चालक अंधेरी रात में उन्हें देख नहीं पाया था. खुशी पर इस सड़क हादसे का काफी प्रभाव पड़ा था. उसके बाद से उन्होंने ठान लिया था कि वह साइकिल सवारों की मदद के लिए हरसंभव कोशिश करेंगी.

साइकिल में लगा रही हैं इंडिकेटर
खुशी पांडे अब तक 1500 से ज्यादा साइकिलों में रीचार्जेबल इंडिकेटर लाइट लगा चुकी हैं. वह खुद सड़क पर खड़ी रहती हैं. जैसे ही उन्हें कोई साइकिल सवार नजर आता है, उसे रोककर उसकी साइकिल में इंडिकेटर लगा देती हैं. आईएएस अवनीश शरण ने खुशी का जो वीडियो शेयर किया है, उसे अब तक 6 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. सभी खुशी की तारीफ कर रहे हैं
Khushi Pandey

लॉ की स्टूडेंट हैं खुशी
खुशी फिलहाल कानून की पढ़ाई कर रही हैं. सोशल वर्किंग में पैसे की कमी न हो, इसलिए वह सोशल मीडिया और यूट्यूब पर लीगल फर्म के जरिए लॉ के स्टूडेंट्स को पढ़ाती हैं. इसके अलावा पेड प्रमोशन, NGO और लोगों की मदद से भी पैसे इकट्ठे करती हैं. देशभर में खुशी के इस काम की काफी सराहना की जा रही है.

ये भी पढ़ें:
टॉपर को नहीं पता था अपना रिजल्ट, चाचा ने फोन पर बताया- तुमने कर लिया है बिहार टॉप
केवी में एक क्लास में कितने छात्र होते हैं? दाखिले से पहले पूछे जाते हैं ये सवाल

Tags: IAS Awanish Sharan, Success Story, Viral news, Viral video

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें